लॉकडाउन में बेवजह निकले 558 लोग
जिले भर में 82 लोग ऐसे रहे जिन महामारी के सारे नियमों की उड़ाई धज्जियां
PRAYAGRAJ: महामारी के खतरे को देखते हुए हर वर्ग शनिवार को लॉकडाउन के सपोर्ट में रहा। सभी घरों में इस मुसीबत से लोगों को बचाने की ईश्वर से दुआएं कर रहे थे। ऐसे हालात में भी 558 गैर जिम्मेदार व लापरवाह लोग बेवजह वह भी बगैर मास्क के घूमने से बाज नहीं आए। लॉकडाउन में बेवजह घूमने वाले इन लोगों की संख्या जिले भर की है। जिनका जगह-जगह पुलिस द्वारा चालान किया गया। जिले भर में 82 लोग गिरफ्तार लॉकडाउन में चेकिंग ड्यूटी कर रही पुलिस द्वारा बेवजह बिना मास्क निकले लोगों का चालान कर जुर्माना वसूल किया।वसूली गई जुर्माने की कुल रकम 105900 रुपये हैं। अफसरों ने बताया कि लॉकडाउन में चेकिंग के दौरान 82 लोग ऐसे मिले जो लॉकडाउन के सारे नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। जिले भर के विभिन्न थानों में इन सभी के खिलाफ धारा 188 के तहत कुल 50 मुकदमें दर्ज किए गए। रिपोर्ट दर्ज कर इन सभी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया। इस बीच जिले भर में 2667 वाहनों की चेकिंग की गई। जिनमें से 107 गाडि़यों का चालान काटा गया। जबकि दो वाहन सीज कर दिए गए।
लॉकडाउन का पब्लिक ने जबरदस्त सपोर्ट किया है। जो लोग लॉकडाउन में बाहर निकले और मास्क नहीं लगाए थे उनसे जुर्माना पुलिस ने वसूल किया। महामारी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा दर्जकर गिरफ्तार किया गया।
कुलदीप सिंह, एसपी प्रोटोकॉल/नोडल अफसर कोरोना