01

लाख 13 हजार अभ्यíथयों ने किया था आवेदन

01

लाख 11 हजार अभ्यíथयों का आवेदन सही पाया गया

26 मई को होनी है प्रथम चरण की परीक्षा की शुरुआत

----------------------

- उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से 2003 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर होनी है भर्ती

प्रयागराज- कोरोना संक्रमण के कारण जहां पर हर तरफ प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग कर रहे है। वहीं सूबे के एडेड डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर नियुक्ति के लिए प्रतियोगी कांटे की टक्कर देने को तैयार है। एक-एक पद के लिए प्रतियोगी अपना बेस्ट देन की होड़ में है। यहीं कारण है कि उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से निकाली गई 2003 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की भर्ती के अन्तर्गत एक-एक पद पर कुल 55 अभ्यíथयों ने आवेदन करके अपनी दावेदारी पेश की है। आयोग की ओर से जारी विज्ञापन के अन्तर्गत कुल 1 लाख 13 हजार अभ्यíथयों ने आवेदन किया है। जबिक आवेदनों की जांच के बाद फाइनल जारी किए गए डाटा के हिसाब से कुल 1 लाख 11 हजार अभ्यíथयों का आवेदन सही पाया गया है। इस एक पद पर 55.41 अभ्यर्थी की दावेदारी बन रही है।

49 सब्जेक्ट के लिए 25 फरवरी से शुरू हुआ था आवेदन

- सूबे के एडेड डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए उच्चतर शिक्षा सेवा आयेाग की ओर से विज्ञापन संख्या 50 के अन्तर्गत 49 सब्जेक्ट के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकाली थी।

- ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 फरवरी से शुरू हुई थी। पहले आवेदन की लास्ट डेट 27 मार्च निर्धारित की गई थी। लेकिन ऑनलाइन आवेदन में वेबसाइट में आ रही दिक्कत को देखते हुए प्रतियोगियों की सुविधा के लिए लास्ट डेट बढ़ाकर 13 अप्रैल कर दी गई।

- आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर पद की लिखित परीक्षा चार चरणों में कराने का निर्णय लिया है। इसके अन्तर्गत प्रथम चरण में परीक्षा की शुरुआत 26 मई से होगी।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। आवेदनों की जांच का कार्य भी पूरा हो गया है। आगे की प्रक्रिया के लिए निर्णय आयोग की अगली बैठक में होगा। बैठक के बाद लिए गए निर्णय के आधार पर आगे की कार्रवाई पूरी की जाएगी।

डॉ। वंदना त्रिपाठी, सचिव, उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग

Posted By: Inextlive