रोजगार के लिए वर्षों से भटक रहे दर्जनों युवकों के हाथ को काम मिल गया. सेवा योजन कार्यालय में मंगलवार को आयोजित रोजगार मेला में उनकी नौकरी की तलाश खत्म हुई. प्राइवेट कंपनियों द्वारा लिए गए इंटरव्यू के बाद उन्हें सिलेक्ट कर लिया गया. सिलेक्ट किए गए लोगों में सिर्फ युवक ही नहीं युवतियां भी शामिल हैं. जनपद सहित आसपास के जिलों में कंपनियां उन्हें काम के लिए भेजेंगी.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शिक्षा पूरी करने के बाद हजारों युवकों ने रोजगार दफ्तर यानी सेवा योजन कार्यालय में अपनी इंट्री करा रखी है। कई साल से सभी रोजगार के लिए इधर उधर भटक रहे थे। इनमें से कुछ को जो काम मिला भी वह कोरोना कॉल में छिन गया। काम छिन जाने के बाद सभी गैर प्रदेशों से वापस आ गए थे। मंगलवार को पांच कंपनियों द्वारा रोजगार दफ्तर में रोजगार मेला यानी कैंप लगाया गया। इस कैंप में करीब 367 बेरोजगार इंटरव्यू देने के लिए पहुंचे। कंपनियों से आए लोगों ने सभी का इंटर व्यू लिया। इस दौरान कुल 54 लोग रोजगार के लिए कंपनियों द्वारा सिलेक्ट किए गए। इसमें एक्सेंट एक्वा ने 16, मेक ऑर्गेनिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 10, रोहित हाई ब्रिड प्राइवेट लिमिटेड ने दो, शिवांगी लॉजिस्टिक ने सात और होली हर्बल डॉट कॉम नामक कंपनी ने 19 बेरोजगारों को सिलेक्ट किया।

कुल पांच कंपनियों के जरिए 54 बेरोजगारों का सिलेक्शन किया गया है। सिलेक्ट किए गए युवकों व युवतियां 18 से 35 उम्र की हैं। रत्नाकर अस्थाना सहायक दिनेश सेवा योजन

Posted By: Inextlive