एएमए और समाजसेवी संगठनों ने लगाया रक्तदान शिविरमंडलायुक्त ने किया उद्घाटन डाक्टरों ने निकाली जागरूकता रैलीमदर्स डे के मौके पर इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन द्वारा मेगा ब्लड डोनर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 525 लोगों ने रक्तदान कर अपना सहयोग प्रदान किया. थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों सहित अन्य मरीजों की जान बचाने के लिए एएमए ने यह इनीशिएटिव लिया है. कैंप में सुबह से देर शाम तक लोग ब्लड डोनेट करते रहे. बड़ी संख्या में डॉक्टर्स और समाज सेवी संगठनों ने भी इसमें अपनी भागीदारी दर्ज कराई है. एकत्र किए गए ब्लड को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के ब्लडबैंक और इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन के ब्लड बैंक में रख गया है. एएमए को रेड थीम के तहत सजाया गया था.


प्रयागराज (ब्यूरो)। मार्निंग में एएमए की ओर से साइकिल रैली का आयोजन किय गया था। जिसके जरिए लोगों को ब्लड डोनेशन का मैसेज दिया गया। ब्लड डोनर कैंप की शुरुआत सुबह आठ बजे हुई और इसके बाद रक्तदान करने वालों का तांता लगा रहा। यह आयोजन मदर्स डे और वल्र्ड थैलीसीमिया डे के मौके पर किया गया था। मार्निंग में कमिश्नर संजय गोयल और एएमए के अध्यक्ष डॉ। सुजीत सिंह ने कैंप का उदघाटन किया। इस दौरान एएमए के स्वैच्छिक रक्तदान स्थल को लाल रंग के गुब्बारों, बैनर पोस्टर से सजाया गया था। कई डाक्टरों और ब्लड बैंक के टेक्नीशियन ने लाल रंग की टी शर्ट पहनी। आए हुए लोगों को रक्तदान के महत्व बताए गए। ब्लड डोनेशन के लिए प्रेरित करने के लिए लाल गुब्बारों से सजावट की गई थी। साइकिल रैली में एएमए अध्यक्ष डा। सुजीत कुमार सिंह और संयोजक डा। वर्षा गुप्ता ने अगुवाई की। दर्जनों डाक्टरों ने एएमए से इलाहाबाद हाईकोर्ट, पत्थर गिरजाघर, सिविल लाइंस, बालसन चौराहा तक साइकिल चलाई और लोगों को जागरूक किया। इन्होंने किया सहयोग
शिविर में तमाम संगठन भी शामिल हुए। इनके सदस्यों ने बढ़ चढ़कर ब्लड डोनेट किया, जिनमें यूफोरियल यूथ सोसाइटी, प्रिम रोज शिक्षा संस्थान, विजय मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन के ब्लड बैंक में कैंप का आयोजन हुआ। इन जगहों पर डा। निकुंज कुमार अग्रवाल, डा। चेतन कपूर, कैप्टन मेहंदी नकवी और मोहम्मद नईम ने उद्घाटन किया। इसमें थैलेसीमिया पीडि़त बच्चे और उनके माता पिता भी शामिल हुए। मातृ दिवस भी मनाते हुए लोगों ने महिलाओं के जज्बे को भी सलाम किया।

Posted By: Inextlive