सांसद रीता बहुगुणा जोशी व मेयर अभिलाषा गुप्ता ने दिया मदद दिलाने का भरोसा

प्रयागराज ब्यूरो । : चौक स्थित नेहरू काम्प्लेक्स की दुकानों में लगी आग का दर्द दूसरे दिन भी व्यापारियों को सालता रहा। राख के ढेर में व्यापारी उम्मीदों की बर्बादी का मंजर देखते रहे। कॉम्प्लेक्स में लगी आग की वजह से बिजली के तार भी जल गए थे। ऐसे में बिल्डिंग के आधे से अधिक हिस्सों में विद्युत आपूर्ति बाधित रही। बिजली के अभाव में काम्प्लेक्स की 50 प्रतिशत व्यापारियों की दुकानें बंद रही हैं। व्यापारी जल चुकी दुकानों की सफाई कराने में जुटे रहे। नुकसान से गमजदा व्यापारियों को सांत्वना देने वालों का चौक में तांता लगा रहा। सांसद रीता बहुगुणा जोशी और मेयर अभिलाषा गुप्ता भी मौके पर पहुंची और व्यापारियों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाईं। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आग से प्रभावित व्यापारियों को मुआवजा व टैक्स आदि में राहत दिए जाने की मांग की।


समस्या पर चौक में हुई बैठक
आग द्वारा मचाई गई तबाही को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा रविवार को चौक में बैठक की गई। घंटाघर पर सम्पन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने की। पदाधिकारियों के जरिये मांग की गई कि पीडि़त व्यापारियों के नुकसान का मुआवजा दिया जाय। क्योंकि रमजान व ईद पर्व को देखते हुए व्यापारी दुकान और गोदाम में माल काफी भर रखे थे। बिक्री कई दुकानदारों के गल्ले में रखा बिक्री का पैसा भी जल गया है। माल मंगाने में व्यापारी अपनी पूरी पूजी यहां तक कि कुछ ने कर्ज तक लेकर पैसा लगा दिया था। ऐसी स्थिति में व्यापारियों को अविलंब आर्थिक सहायता दी जाय। बैठक में गंगापार अध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप केसरवानी आदि के जरिए मौके पर पहुंची महापौर अभिलाषा गुप्ता से जली हुई दुकानों के मलबे को हटवाने की मांग की। साथ ही यथा शीघ्र वायरिंग विद्युत आपूर्ति बहाल कराने की भी बात कही गई। ताकि बिजली के अभाव में बंद काम्प्लेक्स की करीब 50 प्रतिशत दुकानों को व्यापारी खोल सकें।

व्यापारी कल्याण बोर्ड ने मांगे कागजात
प्रयागराज व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने भी सरकार से व्यापारियों को राहत दिए जाने की मांग की। कहा कि आग की घटना से पीडि़त व्यापारियों को हर प्रकार के टैक्स में कम से कम छह महीने छूट और मुआवजा दिया जाय। मुआवजे की रकम देने के लिए नुकसान का आंकलन प्रशासन द्वारा कराया जाय। चौक व्यस्त और व्यापारिक क्षेत्र है इस लिए बंद पड़े फायर हाइड्रेंट को चालू कराया जाय। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इन मुद्दों को लेकर व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता से वार्ता की गई। उनके जरिए प्रभावित व्यापारियों के फर्म व जीएसटी आदि कागजात मांगे गए हैं, ज्यादातर व्यापारियों के यह कागजात आग में जल गए होंगे। कहा कि उनके जरिए व्यापारियों को राहत दिलाए जाने का आश्वासन दिया गया है।

व्यापारी कोट
बिल्डिंग की दुकान में लगी आग से व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है। प्रभावित व्यापारियों के नुकसान का मुआवजा दिए जाने व टैक्स में छूट की मांग व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष से की गई है। उनके जरिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है।
सुशांत केसरवानी, जिला अध्यक्ष प्रयागराज व्यापार मंडल

आग से दुकान का सारा सामान जल गया है। इस घटना के बाद अब खुद का व्यापार स्टैंड कर पाना मुश्किल होगा। क्योंकि पर्व को देखते हुए जमा पूजी भी व्यापारियों ने दुकान में माल मंगाने के लिए भर दिया था। आग से बिल्डिंग के आधे हिस्से में बिजली आपूर्ति नहीं होने से 50 प्रतिशत दुकानें दूसरे दिन भी बंद हैं।
मो। सलीम, व्यापारी

मंगाए गए मॉल की सारी रसीद और फर्म के कागजात दुकान में ही रखे थे। आग में वह सारे कागजात भी जल गए हैं। जमा पूरी भी पर्व को देखते हुए दुकान में लगा दिया था। उम्मीद थी कि पर्व पर लोगों की खरीदारी से दो पैसे मिल जाएंगे। मगर अब तो मिलने की कौन करे जो था वह भी चला गया।
मुन्ना बच्चा, व्यापारी

नेहरू काम्प्लेक्स के अंदर हमारा गोदाम था। जिसमें झण्डा व अन्य सामान रखे हुए थे। इस आग से गोदाम का पूरा सामान जलकर राख हो गया। हमारे जैसे कई व्यापारी हैं जिनका काफी नुकसान हुआ है। इतनी जल्दी नुकसान का सही आंकलन कर पाना मुश्किल है। एक तो सारा माल जल गया ऊपर से फिर गोदाम और दुकान को बनवाने में पैसे खर्च करने होंगे।
कादिर भाई, व्यापारी

आग की इस घटना में दर्जन भर से अधिक व्यापारियों का सारा सामान जलकर राख हो गया। पीडि़त सभी व्यापारियों को ऐसी स्थिति में सरकार से मदद व सहयोग की उम्मीद है। आग से प्रभावित हुए व्यापारियों को टैक्स आदि में छूट दी जाय। ताकि वह थोड़ी राहत महसूस करें और किसी तरह फिर से व्यापार स्टैंड कर सकें।
महमूद खान, व्यापारी

Posted By: Inextlive