कोरोना से मृत व्यक्तियों के परिजनों को शासन की ओर से पचास हजार रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी. यह सहायता उन्हें राÓय आपदा मोचक निधि से दी जाएगी. लाभार्थियों के चयन और वितरण में पारदर्शिता के लिए डीएम संजय कुमार खत्री ने जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया है. जिसमें एडीएम सीएमओ एसीएमओ मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल एचओडी मेडिसिन विभाग और एक विषय विशेषज्ञ को शामिल किया गया है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन पत्र संगम सभागार के ऊपर बनाए गए आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त किए जा सकते हैं। इतना ही नही प्रशासन ने योजना के संचालन के लिए सहायक चकबंदी अधिकारी विनय सिंह और देव कांत पांडेय को पर्यवेक्षणीय अधिकारी नामित किया है। इनके मोबाइल नंबर क्रमश: 7905609585 व 79056500&2 हैं। 1087 लोगों की हुई मौत


प्रदेश में कोरोना की शुरुआत से अब तक 22898 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें पहली और दूसरी लहर में मरने वालों की संख्या शामिल है। जिसका आंकड़ा यूपी कोविडट्रैक्सडाटइन से निकाला गया है। वही प्रयागराज में 1087 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। पोर्टल पर जनपदवार उनके आगे अंकित संख्या के अनुसार धनराशि का आवंटन भी किया गया है। प्रशासन का कहना है कि प्रदेश में पंचायत निर्वाचन की ड्यूटी पर लगे कार्मिकों तथा कोविड-19 की रोकथाम में लगे कार्मिकों को कोविड से मृत्यु की दशा में उनको &0 और 50 लाख रािश उपलब्ध कराई गई है। ऐसे परिवारों को अब पचास हजार की सहायता नहीं दी जाएगी। योजना के लिए सहायता आवेदन पत्र प्राप्ति सेल आपदा कंट्रोल रूम, संगम सभागार कलेक्ट्रेट से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि योजना का संचालन नियमानुसार ही किया जाएगा।जगदंबा सिंह

एडीएम वित्त व राजस्व

Posted By: Inextlive