आर्मी ने सुरक्षा कारणों से कानपुर जीटी रोड स्थित करियप्पा मार्ग को स्थाई रूप से बंद करने का निर्णय लिया है. अगर ऐसा हुआ तो पचास हजार आबादी प्रभावित होगी. लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में तीन से चार किमी अधिक सफर तय करना होगा. और भी तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इस दुविधा से बचने के लिए लोगों को एक माह का समय मिला है. उन्हें इस बीच अपनी आपत्ति कैंटोनमेंट बोर्ड के सामने प्रस्तुत करनी होगी. जिस पर रक्षा मंत्रालय विचार करेगा.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)।कैंटोनमेंट बोर्ड के पांच वार्ड पूरी तरह से करियप्पा मार्ग बंद हो जाने से प्रभावित होंगे। इनमें पचास हजार से अधिक आबादी रहती है। देखा जाए तो इस मार्ग की आम जानमानस के लिए उपयोगिता बहुत अधिक है। लोग हाईकोर्ट के पास लगने वाले जाम से बचते हुए इस मार्ग से निकल जाते हैं। वह आसानी से सदर बाजार होते हुए अशोक नगर और सिविल लाइंस पहुंच जाते हैं। इस मार्ग से आर्मी स्कूल, कोबरा स्कूल और बीआई बाजार पहुंचना भी आसान है। अगर यह मार्ग बंद हुआ तो लोगों को हाईकोर्ट होते हुए एजी आफिस होकर अपने गंतव्य तक जाना होगा। साथ ही एल्गिन रोड, रानी झांसी मार्ग और गौतम बुद्ध मार्ग से करियप्पा मार्ग से छावनी जाने का रास्ता आम आदमी के लिए बंद होगा। यह जानने केबाद लोगों केबीच खलबली मच गई है।
इन इलाकों को सबसे ज्यादा आपत्ति
हालांकि कैंटोनमेंट बोर्ड ने इस मामले पर आपत्ति के लिए एक माह का समय भी दिया है। जाहिर सी बात है कि लोग आपत्ति दाखिल करेंगे। लेकिन करियप्पा मार्ग बंद होने से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले इलाकों में सदर बाजार, काली पलटन, बीआई बाजार, द्रोपदी घाट, प्रेम नगर, सीडीए पेंशन, तोप खाना, शंभू बैरिक, अशोका रोड, आफिसर लाइन आदि एरिया में शामिल हैं। यहां रहने वालों को करियप्पा मार्ग स्थाई रूप से बंद होने की जानकारी होने पर काफी चिंता हुई है। बता दें कि इस मार्ग पर दर्जनों दुकाने भी हैं जिनका रोजगार इस फैसले के बाद खत्म हो जाएगा।

मेरा घर सदर बाजार में है और इस मार्ग से होकर आना जाना लगा रहता है। यह काफी सुगम है। अगर इसे बंद करते हैं तो निश्चित तौर पर हजारों लोग का आवागमन प्रभावित होगा और आम जीवन पर भी असर होगा।
मो। फारुख, सदर बाजार
अगर कैंटोनमेंट बोर्ड के किसी व्यक्ति को कानपुर रोड जाना है तो वह सीधे करियप्पा मार्ग से पहुंच जाता है। लेकिन अगर यह बंद हो गया तो पांच किमी तक लंबा सफर तय करना होगा। इससे हजारों लोगों को दिक्कत होगी।
रवि कुमार
आपत्ति दाखिल करने का मौका दिया गया है तो लोगों को बताना होगा कि उन्हें कितनी समस्या होगी। कभी किसी ने सोचा नही होगा कि करियप्पा मार्ग बंद हो जाएगा। रक्षा मंत्रालय को इस बारे में पुन: विचार करना होगा।
मो। सईद, बीआई बाजार

रक्षा विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है। लोगों के पास एक माह का समय है कि वह अपनी बात रख सकें। फिर मिनिस्ट्री अपना अंतिम निर्णय लेगी।
मो। समीर इस्लाम, सीईओ, कैंटोनमेंट बोर्ड

Posted By: Inextlive