देव दीपावली पर होगा भव्य आयोजन डीएम ने किया निरीक्षणआज शाम संगम एरिया पांच लाख दीपों से जगमग होगा. इस भव्य आयोजन की तैयारियों को देखते हुए डीएम संजय कुमार खत्री ने गुरुवार को संगम एरिया का निरीक्षण किया. उन्होंने सुरक्षा यातायात तथा पार्किंग स्थल की व्यवस्था जायजा लिया. 20 ब्लाकों में संगम क्षेत्र को बाटा गया है जहां पर दीप प्रज्जवलित किया जाना है. वहां पर उन्होंने बनाये जाने वाले स्टेज एवं बैठने की व्यवस्था आदि का भी निरीक्षण किया. पूरे कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए एडीएम प्रशासन हर्ष देव पाण्डेय को इसका नोडल बनाया गया है. कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के लिए पांच मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगायी गयी है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। यातायात तथा सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गये है। गहरे पानी में कोई न जाने पाये, इसके लिए बैरिकेटिंग के अलावा जेटी की भी व्यवस्था की गयी है। उन्होंने मार्गों पर साइनेज तथा पार्किंग आदि की व्यवस्था को भी देखा। जिलाधिकारी ने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था इस प्रकार रहे कि आमजन मानस को कोई समस्या न हो। यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन को दिशा-निर्देश दिये गये है। इस अवसर पर सैण्ड आर्टस आदि की व्यवस्था के साथ-साथ शहर के चौराहों को भी सजाया जायेगा। उन्होंने बिजली विभाग को निर्देशित किया कि देव दीपावली पर्व पर बिजली सुचारू रूप से चलती रहे। जिलाधिकारी ने नगर निगम को साफ-सफाई एवं पानी के टैंकर, मोबाइल ट्वायलेट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने को कहा है।

Posted By: Inextlive