सिख धर्म के चौथे गुरु धन-धन साहिब श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश उत्सव रविवार को पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया. श्री गुरु सिंह सभा की ओर से खुल्दाबाद स्थित गुरुद्वारा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसकी अध्यक्षता सभा की अध्यक्ष सरदारनी गोविन्द कौर जी ने की. कार्यक्रम में सुबह 9 बजे श्री सहज पाठ साहिब की समाप्ति हुई. इसके बाद गुरुवाणी गायन तथा गुरबाणी विचार हुए. संगतों ने साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के आगे मत्था टेका और गुरु का आशीर्वाद लिया. साहिब श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश सन् 1534 को माता दया कौर जी के पवित्र गर्भ से पिता हरदास जी के घर चूना मंडी लाहौर में हुआ था. आज जी ने ही श्री हरिमंदिर साहिब जी के सरोवर की आरम्भता करवायी थी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। खुल्दाबाद स्थित गुरुद्वारा में हुए आयोजन के दौरान भाई दिलबाग सिंह, गुलबाग सिंह हजूरी रागी केन्द्रीय सिंह सभा, लखनऊ वाले तथा श्री गुरु सिंह सभा के हजूरी रागी भाई अमरजीत सिंह ने संगतों को गुरुबाणी कीर्तन द्वारा निहाल किया। श्री गुरु सिंह सभा के संपूर्ण कमेटी तथा खालसा कालेज की कमेटी ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। आखिर में संगतों ने बिना भेदभाव के पंगत मे लंगर छका। श्री गुरु सिंह सभा के उपाध्यक्ष सरदार प्रीतम सिंह ने संगतों को गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सरदार इंद्रप्रीत सिंह ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive