संघ लोक सेवा आयोग की ओर से संडे को आयोजित आईएएस प्री 2021 में अभ्यर्थियों की उपस्थिति ने काफी निराश किया. परीक्षा में कुल 48.16 प्रतिशत अभ्यर्थी ही परीक्षा सेंटर्स पर एग्जाम देने के लिए पहुंचे. जबकि करीब 52 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी. दो पालियों में हुई परीक्षा के लिए जिले में 39397 अभ्यर्थियों रजिस्टर्ड थे. इसमें विभिन्न जिलों से अभ्यर्थी परीक्षा देने केलिए पहुंचे थे. जबकि परीक्षा में सिर्फ 18975 अभ्यर्थी ही शामिल हुए. परीक्षा सभी केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से हुई. इस दौरान कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन कराया गया. जिससे परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या संक्रमण ना फैल सके. अभ्यर्थियों को सेंटर के बाहर ही सैनेटाइज करने के साथ ही उनकी बॉडी का टम्प्रेचर लेकर प्रवेश करने की व्यवस्था की गई थी.
By: Inextlive
Updated Date: Mon, 11 Oct 2021 12:28 AM (IST)
प्रयागराज (ब्यूरो)।आईएएस अधिकारी बनने के लिए परीक्षा देेने पहुंचे अभ्यर्थियों को दो पालियों में परीक्षा देनी पड़ी। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े 9 बजे से साढ़े 11 बजे तक रही। जिसमें जीके समेत अन्य विषयों की परीक्षा शामिल रही। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से साढ़े 4 बजे तक सीसैट की परीक्षा हुई। परीक्षा के लिए जिले में कुल 93 सेंटर्स बनाए गए थे।
अभ्यर्थियों के लिए चलाई गई स्पेशल बसेआईएएस प्री 2021 को देखते हुए अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए विशेष बसे संचालित की गई। रोडवेज के प्रयागराज रीजन क्षेत्र में लखनऊ और वाराणसी रूट पर पर कुल 55 स्पेशल बसों का संचालन किया गया। जिससे परीक्षा देने के लिए विभिन्न शहरों से आए अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो सके।
Posted By: Inextlive