प्रयागराज से लखनऊ जाने में सड़क से पांच घंटे और रेलवे से चार घंटे का समय लगता है. लेकिन आज से यह दूरी सिमटकर महज 45 मिनट रह जाएगी. इससे लखनऊ जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. बता दें कि आज से लख््रानऊ की फ्लाइट शुरू होने जा रही है. इसका संचालन निजी विमानन कंपनी इंडिगो द्वारा किया जा रहा है. प्रयागराज से यह फ्लाइट शाम 4.25 बजे रवाना होगी जो शाम 5.10 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी. यानी 45 मिनट में लखनऊ पहुंच सकेंगे. इसी तरह यह फ्लाइट लखनऊ से सुबह 7.40 बजे चलेगी और प्रयागराज 8.45 बजे पहुंचेगी. तीन साल पहले भी इस फ्लाइट का संचालन किया गया था.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। आज से प्रयागराज से चलने वाली सभी फ्लाइट का समय बदल जाएगा। नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा समर शेड्यूल लागू किए जाने पर करीब सभी फ्लाइट का समय बदल जाएगा। कई माह से निरस्त चल रही कोलकाता फ्लाइट के फिर से संचालन की जानकारी इस शेड्यूल में नही है। एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक अब दिल्ली के लिए प्रयागराज से संचालित होने वाली फ्लाइट शाम के बजाय दोपहर में ही उड़ेगी। हालांकि दिल्ली के लिए इंडियन एयरलाइन्स और इंडिगो की उड़ान शाम को ही उपलब्ध रहेगी। मुंबई की उड़ान दोपहर 1.40 के बजाए 2.30 बजे, बंगलुरू की उड़ान सुबह 11.30 की जगह दिन में 3.30 बजे जाएगी। प्रयागराज से इंदौर के लिए फ्लाइट दिन में 12.10 बजे के स्थान पर अब 10.15 बजे ही मिलेगी। भोपाल की फ्लाइट दोपहर 2.50 बजे के स्थान पर 11.40 बजे यहां से उड़ान भरेगी। इंडियन एयरलाइंस की बिलासपुर फ्लाइट के समय में बदलाव नहीं किया गया है। इस बदलाव के बारे में यात्रियों को जानकारी पहले से उपलब्ध कराई गई थी।

Posted By: Inextlive