शनिवार को जिले में 43 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. जबकि 115 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. इस दौरान एक भी मौत नही दर्ज की गई है. कुल 6061 लोगों की कोरोना जांच की गई है. इस बीच जिले में कोरोना के एक्टिव केसेज का ग्राफ तेजी से नीचे आया है. शनिवार को महज 555 एक्टिव मामले ही बचे हैं. 500 से नीचे एक्टिव केस होने पर जिला डेंजर जोन से बाहर आ जाएगा.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जिले में 37133 लोगों को कोरोना टीके की डोज दी गई है। अब तक जिले में 8्र048142 डोज लोगों को लगाई जा चुकी हैं। बता दें कि शनिवार को किशोरों को पहली और डोज मिलाकर 21455 लोगों का वैक्सीनेशन किया गगया है। हेल्थ वर्कर्स को 134, फ्रंट लाइन वर्कर्स को 430 और सीनियर सिटीजंस को 404 कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई गई है। कोरोना वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ। तीरथ लाल ने बताया कि शनिवार के भी प्रयागराज वैक्सीनेशन में प्रदेश के अन्य जिलों से आगे रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रयागराज की रैंकिंग में तेजी से सुधार हो रहा है।

Posted By: Inextlive