गुरुवार को दस लोग किये गये डिस्चार्ज पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ाकोरोना संक्रमितों के आंकड़े रोजाना नई ऊंचाईयों पर पहुंच रहे हैं. गुरुवार को कुल 416 नए मामले दर्ज किए गए जो बुधवार के मुकाबले 10 फीसदी से अधिक है. संक्रमण की दर रोजाना बढऩे से कोरोना को रोकने के तमाम दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. इस बीच चौबीस घंटे में कुल 10 केस डिस्चार्ज किए गए हैं. इसमें से दो संक्रमितों को अस्पताल से घर भेजा गया है. जबकि 8 केसेज होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किए गए हैं. गुरुवार को कुल 9330 लोगों की कोरोना जांच की गई है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। वर्तमान में जिले में 1952 कोरोना के एक्टिव केस हो चुके हैं। यह लगभग सभी एरिया में हैं। इस बार कंटेनमेंट जोन नही बनाए जा रहे हैं। हालांकि गुरुवार को चार सौ से अधिक केसेज आने के बाद भी मौत न होना राहत की बात रही है। एसआरएन अस्पताल के नोडल कोविड डा। सुजीत कुमार ने बताया कि हमारे यहां कोरोना के 14 मरीज भर्ती हो चुके है और इनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें बाई पैप पर रखा गया है। बाकी की हालत सामान्य है और सुधार जारी है। एयरपोर्ट के मैनेजर भी पॉजिटिवगुुरुवार को संक्रमितों में एसपी सिटी, बमरौली एयरपोर्ट मैनेजर, पीडीए अभियंता, आरएएफ के दो एएसआई, हाईकोर्ट रजिस्ट्रार शामिल रहे। कोरोना नोडल डॉ। एके तिवारी ने बताया कि कोरोना से डरने की जरूरत नही है। बस एलर्ट रहना जरूरी है।

Posted By: Inextlive