सपा एमएलसी की गाड़ी में मिले 40 लाख
- मेजा इंस्पेक्टर द्वारा हाइवे पर चेकिंग के दौरान रुपयों के साथ पकड़े गए एमएलसी व स्कूल प्रबंधक और चालक
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव से जोड़ा जा रहा है बरामद किए गए रुपयों का कनेक्शन PRAYAGRAJ: हाइवे पर एक ढाबे के पास चेकिंग कर रही मेजा पुलिस ने सपा के शिक्षक एमएलसी डॉ। मान सिंह यादव की स्काíपयो से चालीस लाख रुपये बरामद किए हैं। स्कार्पियो में चालीस लाख रुपये बरामद होते ही पुलिस हैरत में पड़ गई। सोमवार की देर रात इतने रुपयों को लेकर जाने के एक भी सवाल का जवाब वह संतोषजनक नहीं दे सके। इस पर पुलिस चालक एक एक अन्य के साथ पुलिस उन्हें लेकर स्कार्पियों व रुपयों के साथ थाने पहुंची। कार्यकर्ताओं संग थाने पहुंचे नेताइस हाईप्रोफाइल प्रकरण की खबर मिलते ही सपा के बड़े नेता कार्यकर्ताओं संग थाने पहुंच गए। सपा कार्यकर्ताओं व नेताओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस रुपयों व स्कार्पियो को कब्जे में ले ली। बाद में एमएलसी सहित उनके साथ रहे दो अन्य को छोड़ दिया गया। माना जा रहा है कि बरामद रुपयों का कनेक्शन जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव से है। चर्चा रही कि वह रुपयों को लेकर जिला पंचायत सदस्यों की खरीद करने जा रहे थे। बरामद रुपयों को पुलिस सील कर दिया है।
सुबह तीनों को पुलिस ने छोड़ा सोमवार की देर रात इंस्पेक्टर मेजा अरुण चतुर्वेदी हमराहियों के साथ चेकिंग में निकले थे। झांसी-मिरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टिकुरी समहन गांव के सामने एक ढाबे के पास वह गाडि़यों की चेकिंग में जुट गए। इस बीच तेज रफ्तार चली आ रही एक काली रंग की स्काíपयों चेकिंग के लिए हमराहियों ने रोक लिया। एसपी यमुनापार ने बताया कि इंस्पेक्टर द्वारा स्कार्पियों की तलाशी ली गई तो उसमें रखे एक कपड़े के बैग में चालीस लाख रुपये बरामद हुए। जिसमें छह लाख रुपये की दो-दो हजार की नोट थी। बाकी के सारे रुपयों की नोट पांच-पांच सौ की बताई थी। सारी नोट की व्यथित गड्डिया थी। इस तरह बरामद हुए रुपये पुलिस द्वारा बताया गया कि छानबीन व पूछताछ की गई तो मालूम हुआ कि स्कार्पियो सपा के शिक्षक एमएलसी डॉ। मान सिंह यादव की है स्कार्पियो में उनके साथ व्यापारी मित्र स्कूल प्रबंधक संजय यादव व चालक अरुण कुमार भी मिला इंस्पेक्टर मेजा के जरिए रुपयों के बारे में डिटेल मांगी गई तो वह सकपका गए और स्पष्ट उत्तर पुलिस को नहीं दे सकेमेजा पुलिस बरामद रुपये व गाड़ी सहित तीनों लोगों लेकर थाने पहुंची जहां तीनों लोग बैठा दिए गए
बात सपा पदाधिकारी व कार्यकताओं तक पहुंची तो वह थाने पहुंचे और अनर्गल परेशान किए जाने की बात कहने लगे मंगलवार सुबह के आठ बजे तक थाने पर फूलपुर के सपा सांसद नागेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष योगेश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष पंधारी यादव, पूर्व विधायक रामसेवक पटेल पहुंच गए थोड़ी देर में सिरसा चेयरमैन व विधानसभा मेजा अध्यक्ष पप्पू यादव, सिरसा क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष राम सागर उर्फ मुखिया, नरेंद्र सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख मेजा ब्रृजेश सिंह, दिलावर सिंह भी थाने पहुंचे सपा समर्थकों की थाने पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए धारा 131 क, ख, ग, घ सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई इसके बाद शिक्षक एमएलसी सहित स्कूल प्रबंधक और स्कार्पियो चालक को पुलिस द्वारा मुचलके पर छोड़ दिया गया। चेकिंग के दौरान मेजा में स्कार्पियो से चालीस लाख रुपये बरामद हुए। गाड़ी में एमएलसी मान सिंह यादव व उनके एक मित्र और चालक भी थे। फिलहाल बरामद रुपयों की जांच के लिए इनकम टैक्स विभाग को पत्र लिखा गया है। सौरभ दीक्षित, एसपी यमुनापार