एक फेक कॉल पर लुटा बैठे 4 लाख
- टावर लगाने के नाम साइबर शातिरों ने किया खेल, पीडि़त ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
PRAYAGRAJ: टेलीकॉम कंपनियां अक्सर अपने ग्राहकों को फ्राड कॉल से सावधानी बरतने की सलाह देती रहती हैं। इसके बाद भी लोग इसे इग्नोर कर बैठते हैं। नतीजतन उनको साइबर अपराधी अपना शिकार बना लेते हैं। ऐसा ही गुरुनानक नगर गली नंबर चार में रहने वाले पंकज कुमार झा के साथ हुआ। मोबाइल टावर लगाने के नाम पर शातिरों ने उनसे आनलाइन 4 लाख रुपये ठग लिए। सोमवार को उन्होंने नैनी थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिओ टावर लगाने को आया था कॉल गुरुनानक नगर गली नंबर चार निवासी पंकज कुमार झा के मुताबिक 29 दिसंबर 2020 को एक अंजान नंबर से उनके मोबाइल पर जिओटावर लगाने के लिए कॉल आई। उन्होंने टावर लगाने के लिए हां कर दी। इसके बाद अलग-अलग नंबरों से तीन लोगों से पंकज की बात कराई गई। पंकज से इन लोगों ने उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड और जमीन के कागजात दिए गए। नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए मंगाया। फिर व्हाट्सएप में पंकज का कंफर्मेशन लेटर भेजा। इसके बाद कहा गया कि ट्राई के रजिस्ट्रेशन के लिए 15,400 रुपये, पॉल्यूशन कंट्रोल सíटफिकेट के लिए 35000 महाराष्ट्र के एक मोबाइल नंबर के जरिए ऑनलाइन ट्रांसफर की बात कही। उनको बताया गया है टोटल प्रोजेक्ट 350000 का है। जिसमें एक लाख की सब्सिडी प्रोवाइड की जाएगी बाकी की रकम ऑनलाइन जमा करना होगा। कहे अनुसार पंकज ने कुल 400062 सौ रुपये बताए गए आई डी में अपने खाते से ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद भी उनसे पैसों की डिमांड की जाती रही। लेकिन उन्होंने नहीं दिया। अभी तक उनका टावर नहीं लगा और जमा रकम गंवा बैठे।