इस साल हज पर जाने वाले यात्रियों की तीसरी और फाइनल ट्रेनिंग सोमवार की शाम पालकी बगेस्ट हाऊस में शुरू हो गयी. खुद्दामे हज कमेटी की ओर से सदारत हाजी डॉ तारिक उमर ने और संचालन डॉक्टर आसिफ अनवर ने किया. जलसे की शुरुआत कुरआन पाक की आयत से हुई और इसके बाद नाते पाक पढ़ी गई.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कमेटी के सदर अललमश अंसारी ने आए हुए लोगों का आभार प्रकट किया और भविष्य में और बेहतर खिदमत का वादा किया। मुफ्ती सैफुर रहमान ने मदीना मुनौवारा की अहमियत और फजीलत के बारे में विस्तार से बताया। डिस्ट्रिक के हज ट्रेनर हाजी शाह सऊद, जुबैर अहमद और महिला हज ट्रेनर शमामा परवीन ने हज पर जाने वाले मर्द और औरतों को उसके दौरान गाईड लाईन को बताया। कमेटी के महासचिव हाजी मोईन अहमद खान ने हाजियों के टीकाकरण की तिथि एव समय के बारे में लोगों को जानकारी दी। बताया कि 15 मई सुबह के 9 बजे से टीकाकरण शुरू हो जायेगा। साथ-साथ यह कार्य शगुन पैलेस में भी इसी तिथि को होगा। इसके लिए लोगों को अपने साथ पासपोर्ट की फोटोकॉपी, एक कलर फोटो, कोविड सर्टिफिकेट और मेडिकल स्क्रीनिंग की फोटोकॉपी और कोई एक पे स्लिप रखनी होगी।

Posted By: Inextlive