मिले 395 नए कोरोना संक्रमित, 450 डिस्चार्ज
प्रयागराज (ब्यूरो)।कोरोना वैक्सीनेशन में प्रयागराज गुरुवार को प्रदेश में पहले स्थान पर रहा। इस दौरान कुल 87304 टीके की डोज लगाई गई है। वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ। तीरथ लाल ने बताया कि 15 से 18 साल के किशोरों को 7753 डोज और 1058 बूस्टर डोज दी गई है। अब तक प्रयागराज में 6777823 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।संक्रमित होने वालेगुरुवार को कुल पांच डॉक्टर समेत दो नर्स भी संक्रमित हो गई हैं। इनमें एसआरएन अस्पताल के दो डॉक्टर सहित धनुपुर, होलागढ़ और मऊआइमा के डॉक्टर शामिल हैं। एसआरएन व डफरिन की एक-एक नर्स भी संक्रमित हैं। इसके अलावा लोक सेवा आयोग के सचिव और हाईकोर्ट के तीन वकील भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना नोडल डॉ। ऋषि सहाय ने बताया कि सभी संक्रमितों को आइसोलेशन में रखा गया है। गंभीर मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।
कुल संक्रमित- 395कुल डिस्चार्ज- 450
कुल जांच- 7924एंटीजन जांच में मिले संक्रमित- 128आरटीपीसीआर में मिले संक्रमित- 234ट्रूनाट जांच में मिले संक्रमित- 33डेथ- शून्यकुल एंटीजन जांच- 4300कुल आरटीपीसीआर जांच- 3385कुल ट्रूनाट जांच- 107कुल प्राइवेट लैब में आरटीपीसीआर जांच- 132