'आप सब हैं महाकुंभ के एंबेस्डर'
प्रयागराज (ब्यूरो)। महाकुंभ को स्वच्छ, प्लास्टिक मुक्त बनाने को लेकर प्रशासन ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। डीएम रवींद्र कुमार मांदड़ ने शुक्रवार को एक बैठक में कहा कि शहर का प्रत्येक व्यक्ति महाकुंभ का एंबेस्डर है और उसके कंधों पर इस महाआयोजन के सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए बड़ी मुहिम चलाई जाएगी। इसमें शिक्षक, विद्यार्थी, अभिभावक, अधिवक्ता, नौकरी पेशा सभी वर्गों को जोड़ा जाएगा। नवंबर व दिसंबर में यह अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत 20 मेगा इवेंट होंगे, जिसमें मानव श्रृंखला, बाइक रैली, पदयात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इंदिरा मैराथन को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा।
बैठक में अधिकारियों ने बनाई रणनीति
इस मुहिम को लेकर डीएम रङ्क्षवद्र कुमार मांदड़ ने नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग, डीसीपी नगर अभिषेक भारती, आइएएस अधिकारी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुभव ङ्क्षसह तथा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट भारती मीना के साथ शुक्रवार को संगम सभागार में महत्वपूर्ण बैठक कर रणनीति बनाई। डीएम ने कहा कि स्वच्छ, प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों के माध्यम से लोगो को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि शहर का प्रत्येक व्यक्ति महाकुंभ का एंबेस्डर है। उन्होंने स्कूल,बच्चो, आटो चालकों एवं ई-रिक्शा चालकों को महाकुंभ से संबंधित टी-शर्ट के माध्यम से स्वच्छ महाकुंभ एवं दिव्य महाकुंभ का प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा।
जागरुकता पर दिया जाएगा जोर
बाइक रैली सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यमों से लोगों जागरूक करने पर जोर दिया। इंदिरा मैराथन में भी महाकुंभ का प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए। कैप व टीशर्ट पर महाकुंभ के लोगो लगाने को कहा। सूक्ष्म वीडियो और फोटो के द्वारा पीपीटी तैयार करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। डीएम ने डीआइओएस पीएन ङ्क्षसह एवं बीएसए प्रवीण तिवारी को अध्यापकों एवं
बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी के लिए कहा। पक्के स्नान घाटों पर भी कार्यक्रम कराए जाएं। कार्यक्रमों में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी, ट्रिपलआइटी, एमएनएनआइटी, मेडिकल कालेज के छात्रों को भी जागरूकता कार्यक्रम में शामिल करने के लिए कहा। उन्होंने अधिवक्ताओं, चिकित्सकों, बैंकर्स को भी जोडऩे के लिए कहा। रेडियो, इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भी प्रचार कराने पर बल दिया.सड़कों पर भीड़ व रास्तों में गंदगी न हो, इसके लिए जो लोग सड़क किनारे भंडारे का आयोजन करते है, उनका लाइसेंस निर्गत कराने को कहा। नगर निगम की टीम द्वारा साफ-सफाई एवं पुलिस को यह सुनिश्चित कराने के लिए कहा कि कहीं पर भी अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने पाए।
आटो, रिक्शा का रूट निर्धारित करने के निर्देश दिए। भीड़ प्रबंधन के ²ष्टिगत रेलवे स्टेशनों से 100 मीटर की दूरी पर ही आटो व रिक्शा खड़े कराए जाएं। सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार ङ्क्षसह, अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव, सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडेय भी मौजूद रहीं।