'शिक्षा में तकनीकी का इस्तेमाल बढ़ाने पर काम करें
प्रयागराज (ब्यूरो)। राज्यपाल ने कहा कि यूनिवर्सिटी को जेल में सजायाफ्ता कैदियों की शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। जेल में अध्ययन केंद्र संचालित करके महिलाओं और लड़कियों को भी शिक्षित करने की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय की है। उन्होंने कहा कि किन्नरों को ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराएं। इसके लिए राजभवन मदद करेगा। श्रीमती पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालयों को वर्षा जल का संग्रह करना चाहिए। इस दिशा में सभी विश्वविद्यालयों को प्रयास करना चाहिए और योजना बनानी चाहिए। जिससे जल का शुद्धिकरण करके उसे पीने योग्य बनाया हो सके और बागवानी में भी काम आ सके। चीफ गेस्ट सीएम के शिक्षा सलाहकार प्रोफेसर धीरेंद्र पाल सिंह ने कहाकि उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक परिवर्तन का समय आ गया है। हमें श्रेष्ठ वैश्विक नागरिकों को विकसित करना है। सामाजिक दायित्व भी निभा रही यूनिवर्सिटी
कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय की विकास यात्रा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि 24 सालों में विश्वविद्यालय ने अपने शैक्षणिक एवं सामाजिक दायित्व को निभाया है। विश्वविद्यालय शासन और प्रशासन की मंशा के अनुरूप विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन कर रहा है। संचालन प्रोफेसर पीके पांडेय ने तथा धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव प्रोफेसर पीपी दुबे ने किया। इस अवसर पर राज्यपाल श्रीमती पटेल ने सरस्वती परिसर में स्थापित राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन की प्रतिमा का अनावरण किया। इनॉगरेशन भी कियाराज्यपाल श्रीमती पटेल ने विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर ऑनलाइन एजुकेशन, ई-ज्ञान संगम, (ओईआर रिपोजिटरी) एवं ई-ज्ञानार्जन (एलएमएस पोर्टल) का उद्घाटन किया। विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से शैक्षणिक गतिविधियों से जोड़े रखने एवं उन्हें नित नई जानकारियों से अवगत कराने के उद्देश्य से सेंटर फॉर ऑनलाइन एजुकेशन की स्थापना की गई है। राज्यपाल श्रीमती पटेल, मुख्य अतिथि प्रोफेसर डीपी सिंह, कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने रजत जयंती समारोह स्मारिका एवं विश्वविद्यालय की विकास यात्रा पर आधारित वृत्तचित्र (डॉक्यूमेंट्री) का विमोचन किया।प्रतियोगिता के विजेता सम्मानितचीफ गेस्ट प्रोफेसर सिंह ने 11 से 17 अगस्त 2022 तक चलाए गए हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सेल्फी विद तिरंगा प्रतियोगिता के विजेताओं आयुषी शाक्या, अमित कुमार शुक्ला, पवित्रा निषाद को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार सिंह, न्यायमूर्ति सुधीर नारायण, प्रोफेसर पीके साहू, प्रोफेसर गोविंद शेखर, प्रोफेसर विवेक सिंह, प्रोफेसर के के गुप्ता, प्रोफेसर एएन द्विवेदी, प्रोफेसर बीएन सिंह, डॉ एमएन सिंह, पूर्व वित्त अधिकारी एके सिंह, पूर्व कुलसचिव डॉ एके सिंह आदि उपस्थित रहे।