'मुख्तार अंसारी के यूपी लाए जाने पर क्या सोचते हैं?'
- पीसीएस 2020 इंटरव्यू के छठवें दिन करेंट से लेकर सोशल मुद्दों पर पूछे गए सवाल
prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: यूपीपीएससी की ओर से चल रहे पीसीएस 2020 इंटरव्यू के दौरान मंगलवार को मुख्तार अंसारी के पंजाब जेल से यूपी लाए जाने को लेकर भी प्रश्न अभ्यर्थियों से पूछे गए। खासतौर पर विकास दूबे एनकाउंटर के संदर्भ को ध्यान में रखते हुए प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को काफी उलझाए रखा। इसके साथ ही अन्य करेंट टापिक से जुड़े दूसरे सवाल भी अभ्यर्थियों को भी मुश्किल में डालने वाले रहे। ऐसे में अभ्यर्थियों ने भी जहां कुछ सवालों का जवाब नहीं पता होने की बात कही, तो वहीं अन्य प्रश्नों का अपनी तार्किक क्षमता के आधार पर आंसर दिया। 108 अभ्यर्थी हुए शामिलमंगलवार को पीसीएस 2020 इंटरव्यू के छठवें दिन 112 अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से कॉल किया गया था। हालांकि इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 108 ही रही। दो पालियों में आयोजित हुए इंटरव्यू के दौरान प्रत्येक पाली में 56-56 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। लेकिन दोनों ही पाली में 2-2 अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल नहीं हुए। इस दौरान अभ्यर्थियों से समुदाय और समाज में अंतर से जुड़े प्रश्न भी पूछे गए। नक्सली हमले को ध्यान में रखते हुए एक अभ्यर्थी से पूछा गया कि अगर उनकी पोस्टिंग नक्सली एरिया में होती है तो वह तो क्या आप जाएंगे। साथ ही क्रिकेट आदि गेम्स से जुड़े प्रश्न भी इंटरव्यू का हिस्सा बने रहे।
ये रहे प्रमुख सवाल - समुदाय और समाज में क्या अंतर होता है? - ग्रामीण व नगरीय समुदाय के क्या आधार है? - आपको नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पोस्टिंग मिले तो आप जाएंगे? - सोशल सेक्योरिटी व सोशल इंश्योरेंस में क्या अंतर है? - जीएसटी का लाभ कैसे हुआ? - किस सैन्य अधिकारी को हॉल में ही याद किया गया? - आप एसडीएम है, आपको अपने क्षेत्र के किसानों को आन्दोलन से रोकना है तो कैसे रोकेंगे? - अफगान में किस इंडियन राजा की ससुराल थी? - इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले के तीसरे वनडे के बारे में बताए, किसने कैच छोड़ा, किसने लास्ट ओवर डाला और किसने नो बॉल की? - क्रिकेट में कई प्रॉब्लम है, मैच फिक्सिंग, बैटिंग, क्या क्रिकेट को बैन कर दिया जाए, क्या सोचते है आप? - शिक्षा में लोकतंत्र या लोकतंत्र में शिक्षा किसे बेहतर मानते हैं, दोनों में क्या अंतर है? - अगर आपको नीति बनाने का मौका मिले, तो क्या करेंगे?- नई और पुरानी शिक्षा नीति में किसको बेहतर मानते है?
- चाइना अरब सागर में क्यों सक्रिय है?