ज्यादातर बातें ग्रुप पर किया करते थे गिरफ्तार किए गए शातिर पांच लुटेरेसटीक खबर मिलने पर पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तार लुट के सामान बरामद बहुत पढ़े लिखे तो नहीं पर दिमाग के बड़े शातिर हैं. लुटेरों का यह गैंग घटना से सम्बंधित बातें मोबाइल पर कम करता था. लूट से सम्बंधित सारी वह इंस्टाग्राम पर 'वांटेड किंगÓ नामक ग्रुप पर किया करते थे. इस ग्रुप से करीब एक दर्जन लुटेरे जुड़े हैं. लूटे गए माल की बिक्री व बंटवारे के लिए तय स्थान मंदरी पंतरवा तिराहा के पास पांच बदमाश इकट्ठा थे. इस बात की खबर मिलने पर पूरामुफ्ती थाना प्रभारी ने टीम के साथ पहुंच कर पांचों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए लुटेरों से की गई पूछताछ में इंस्टाग्राम पर उनके जरिए बनाए गए इस ग्रुप की बात सामने आई. पुलिस उस ग्रुप से जुड़े हर शख्स को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुट गई है. इनके पास से एक दर्जन से अधिक कीमती मोबाइल व कैश एवं बाइक आदि बरामद हुए हैं.


प्रयागराज (ब्यूरो)। खुलासा करते हुए एसएसपी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लुटेरे काफी शातिर हैं। पूरामुफ्ती इलाके के पंतरवा बम्हरौली निवासी सेराज अहमद पुत्र सबी अहमद गैंग का सरगना है। गिरफ्तार किया गया रोहित आर्या पुत्र ननकू आर्या निवासी लाहुरपार थाना पूरामुफ्ती, राजेश कुमार पुत्र बाबू लाल निवासी शेखसरवां थाना पूरामुफ्ती व अजय कुमार पुत्र मानिकचंद्र निवासी भवानीदीन तालाब के पास पंतरवा थाना पूरामुफ्ती और सूरज कुमार पुत्र स्व। सांवलदास निवासी पंतरवा थाना पूरामुफ्ती सेराज के अंडर में काम किया करते थे। इनके पास से पुलिस 17 एंड्रायड मोबाइल, चार कीपैड मोबाइल, 1700 रुपये नकद, तीन बाइक व एक टैबलेट बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में सरगना सेराज ने कहा कि इंस्टाग्राम पर बनाए गए गुप के जरिए वह साथियों से बातें किया करता था। इसके बाद उसी ग्रुप पर तय होता था कि कहां और कब मिलना है या लूटे गए माल को बांटना है। ऐसी ही बातें करके पांचों बरामद मोबाइल आदि लूटे गए सामान को बेचने का प्लान बनाने के लिए यहां एकत्र हुए थे।

प्रकाश में आए इनके द्वारा सोशल मीडिया पर बनाए गए ग्रुप की गहन छानबीन की जाएगी। इस बीच प्रकाश में आने वाले या जो आ चुके हैं उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कराते हुए जेल भेजा जाएगा।
शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी प्रयागराज

Posted By: Inextlive