एक जगह नौकरी कर रहे प्रतिभागियों से किया था लेखपाल का पद छोडऩे का आग्रहसोशल मीडिया पर चली कैंपेन को सैकड़ों ने किया समर्थन नहीं किराया वेरीफिकेशन


प्रयागराज ब्यूरो । सोशल मीडिया पर चलाये गये प्रतियोगी छात्रों के 'आग्रह अभियानÓ ने करीब एक सैकड़ा बेरोजगारों के जीवन में रौशनी फैलाने का रास्ता खोल दिया है। कैंपेन के तहत नवचयनित प्रतियोगी छात्रों की तरफ से उन छात्रों से सम्पर्क किया गया जा किसी दूसरी जॉब के लिए सेलेक्ट हो चुके हैं और वहां काम कर रहे हैं। इनसे लेखपाल भर्ती के लिए डाक्यूमेंट वेरीफाई न कराने का का आग्रह किया गया था। टारगेट था कि किसी दूसरे विभाग में पद वेकेंट होने के स्थान पर लेखपाल भर्ती में ही वेकेंट रह जाने वाले पदों पर नियुक्ति का मौका वेटिंग के अभ्यर्थियों को मिल जाए।पिछले साल हुई थी लेखपाल भर्ती परीक्षा
बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा 31 जुलाई 2022 को आयोजित की गई लेखपाल भर्ती परीक्षा का अभिलेख सत्यापन 19 सितंबर से शुरू हो चुका है। अभिलेख सत्यापन के लिए 27455 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। राजस्व लेखपाल भर्ती के लिए डाक्यूमेंट का वेरीफिकेशन शनिवार को पूरा हो गया। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशान्त पाण्डेय ने बताया कि 8085 पदों की बड़ी भर्ती होने की वजह से प्रदेश के कई युवाओं को इस भर्ती से एक नौकरी की उम्मीद है। यह भर्ती परीक्षा 31 जुलाई 2022 को परीक्षा हुए करीब एक साल से ऊपर का समय हो गया है। इस दौरान लेखपाल भर्ती की परीक्षा दिए छात्र कई अन्य भर्तियों उत्तर प्रदेश दरोगा भर्ती, रेलवे की कुछ भर्तियों के साथ, एसएससी और इलाहाबाद हाई कोर्ट की भर्तियों में अच्छे पदों पर चयनित हो गए हैं। अच्छे पदों पर चयन होने की वजह से ऐसे लोग अब लेखपाल को ज्वाइन नहीं करना चाहते हैं। प्रतियोगी छात्र बेरोजगारी की बढ़ती समस्या को देखते हुए ऐसे साथियों से अनुरोध कर रहे हैं आलरेडी कहीं जॉब कर रहे हैं। आग्रह किया कि वह लोग अब अभिलेख सत्यापन कराने न जाएं जिससे वह सीट किसी अन्य जरूरतमंद अभ्यर्थी को मिल जाए। नौकरी न मिलने से डिप्रेश हो रहे छात्र


प्रशांत पांडेय का कहना है कि बेरोजगारी ज्यादा है। नौकरी न मिलने से जो छात्र डिप्रेशन में डूब जाते हैं, अगर इस प्रयास से ऐसे कुछ छात्रों को नौकरी मिल जाएगी तो कहीं ना कहीं ऐसी समस्याओं पर कुछ हद तक लगाम लगेगी। जो लोग लेखपाल की नौकरी ज्वाइन नहीं करना चाहते हैं फिर भी अभिलेख सत्यापन करा रहे हैं, ऐसे छात्रों से पर्सनल मिलकर समझाया गया किअभिलेख सत्यापन छोड़कर किसी एक बेरोजगार अभ्यर्थी को रोजगार दिलाने में मदद करें। इस कैंपेन में अवनीश, आलोक जायसवाल, सौरभ तिवारी, संदीप तिवारी, अनिल पटेल, रवि शंकर त्रिपाठी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

प्रदेश के सरकारी विभागों में रिक्त 6 लाख पदों को भरने के चुनावी वायदे को पूरा करने को लेकर संयुक्त युवा मोर्चा के प्रदेशव्यापी अभियान के तहत युवा मंच बैनर तले 2 अक्टूबर को पत्थर गिरजाघर में आयोजित धरना प्रदर्शन व उपवास के लिए शनिवार को छोटा बघाड़ा, सलोरी, अल्लापुर आदि डेलीगेसियों में जनसंपर्क किया गया। संयुक्त युवा मोर्चा एवं युवा मंच ने पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण के विरोध में कल दिल्ली में आयोजित रैली का समर्थन किया है। जनसंपर्क के दौरान युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह, संयुक्त युवा मोर्चा टीम उत्तर प्रदेश के सदस्य ई राम बहादुर पटेल, शीतला प्रसाद ओझा, आकाश दीप, अतुल विक्रम, विनोद कुमार, प्रमोद दुबे, राजेश पांडेय, एल के मिश्रा, बीएल यादव आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive