स्टार्टअप इंडिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नैनी में बुधवार को नवनिर्मित अत्याधुनिक इनक्यूबेशन सेंटर 'यूनाइटेड इनक्यूबेशन हबÓ का इनॉगरकेशन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. प्रदीप कुमार मिश्रा ने किया. प्रो. मिश्रा का वेलकम डॉ जगदीश गुलाटी ने बुके भेंट करके किया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। प्रो। मिश्रा ने 10000 वर्ग फुट से अधिक क्षेत्रफल में बने सेंटर का अवलोकन किया एवं यहां की उच्च श्रेणी की सुविधाओं के लिए प्रबंधन की प्रशंसा की। यूनाइटेड ऑडिटोरियम में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में इनक्यूबेशन सेंटर अहम भूमिका निभा रहा है। कहा कि यूनाइटेड के इस प्रयास से प्रयागराज और उसके आसपास के क्षेत्र के उन युवाओं को सुविधा मिल सकेगी जो अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं। यूनाइटेड इनक्यूबेशन हब के सीईओ ने इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना पर एक संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि फिजिकल इनक्यूबेशन सुविधा के साथ ही यहां ऑनलाइन इनक्यूबेशन की भी सविधा दी जायेगी जिससे दूरदराज में रह रहे युवा भी अपना स्टार्टअप शुरु कर सकें। पैनल डिस्कशन में सभी मुद्दों पर बात
इस अवसर पर उद्यमिता-सेल, आईआईटी खडग़पुर और यूनाइटेड इनक्यूबेशन हब के सहयोग से लोकल स्टार्टअप मीट-प्रयागराज कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसमें व्हेकल केयर के सीईओ अरविन्द वर्मा ने कार्यशाला 'एफर्मिंग एन आईडिया फ्र ॉम कांसेप्ट टू अ सक्सेसफुलÓ में अपने विचार साझा किये। 'हाउ विल इंडिया स्टार्टअप इकोसिस्टम रेकवेदर फ्र ॉम तह करंट फंडिंग विंटरÓ पर एक पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया गया। श्रुति शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। यूजीआई के प्रेसिडेंट एवं यूनाइटेड यूनिवर्सिटी, प्रयागराज के डॉ जगदीश गुलाटी, वाइस चेयरमैन सतपाल गुलाटी, यूआईटी के प्राचार्य प्रो। संजय श्रीवास्तव, सेंटर हेड अमिताभ श्रीवास्तव, हब के सीईओ शिवेश गौर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive