युवा मंच ने किया आह्वान हर परिवार के एक सदस्य को मिले सरकारी नौकरीप्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर प्रयागराज में बेरोजगार दिवस के आयोजन की अनुमति न मिलने के बाद युवा मंच ने ट्विटर पर हैशटैग बेरोजगार दिवस कैंपेन चलायी. हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी संविदा व्यवस्था खत्म करने सरकारी विभागों व सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में एक करोड़ से ज्यादा रिक्त पड़े पदों को समयबद्ध भरने जब तक रोजगार न मिले तब तक बेरोजगारी भत्ता देने की मांग प्रधानमंत्री मोदी से की गई. इस मौके पर इविवि में छात्रों के फीस वृद्धि के आंदोलन का भी समर्थन किया गया. यह कैंपेन दिन भर ट्रेंड करती रही. करीब एक मिलियन ट्वीट और रीट्वीट इस दौरान किये गये.


प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रेस को जारी बयान में युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने कहा कि मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों से देश में अभूतपूर्व आजीविका संकट पैदा हुआ है। इन विनाशकारी नीतियों में बदलाव करने के बजाय कारपोरेट्स को लूट व मुनाफाखोरी की खुली छूट दे दी गई है। इसका नतीजा अमीरों व गरीबों के बीच बढ़ती खाई है। कहा कि नागरिकों को गरिमामय रोजगार सुनिश्चित करने की जवाबदेही सरकार की है। इसका संवैधानिक प्रावधान भी है लेकिन आज सरकारों ने इससे पल्ला झाड़ लिया है। युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी रोजगार संकट की भयावह स्थिति है। योगी सरकार इसे हल करने के लिए ठोस कदम उठाने के बजाय आंकड़ों के प्रचार में लगी है। परिषदीय विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है लेकिन योगी सरकार प्रदेश में शिक्षा के कायाकल्प का दावा कर रही है। इसी तरह चयन प्रक्रिया में रिकॉर्ड भ्रष्टाचार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक सिरे से नकार रहे हैं। प्रयागराज के अलावा प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भी युवामंच के बैनर तले बेरोजगार दिवस मनाया गया। इसमें प्रमुख रूप से संतकबीरनगर में वागीश धर राय, सोनभद्र से रूबी सिंह गोंड़, चंदौली में आलोक राय, वाराणसी में दिव्यांशु राय, सीतापुर में नागेश कुमार गौतम, शामली में कुलदीप कुमार, प्रतापगढ़ में सचिन गौतम, आगरा में प्रशांत कुमार के नेतृत्व में बेरोजगार दिवस मनाया गया।

Posted By: Inextlive