पीसीएस और आरओ-एआरओ परीक्षा दो दिन में कराने के विरोध में छात्रों ने किया प्रदर्शनछात्र बोले नार्मलाइजेशन करने से बढ़ेगा विवाद छह घंटे तक आयोग के बाहर प्रदर्शन

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पीसीएस परीक्षा दो दिनों में कराने का लेटर वायरल होने के बाद प्रतियोगी छात्रों का जबर्दस्त रिएक्शन सोमवार को सामने आया। बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए आवेदक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के मुख्यालय के सामने दिन में 11 बजे जमा हो गये और आंदोलन शुरू कर दिया। इसके चलते चक्काजाम जैसी स्थिति बन गयी। इसे संभालने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल उतार दिया गया। विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों का कहना था कि दो दिन में परीक्षा के चलते नार्मलाइजेजशन की स्थिति आयेगी और यह कतई प्रतियोगी छात्रों के हित में नहीं है। उन्होंने सिर्फ दो मांगें सामने रखी। इसमें सबसे अहम मांग थी परीक्षा एक दिन में कराना था। शाम को यूपीपीएससी का पक्ष रखने के लिए सचिव अशोक कुमार सामने आये। इसके बाद छात्रों ने आंदोलन समाप्त किया।

इसी महीने थी परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस की प्री परीक्षा इसी महीने कराने का फैसला लिया था। परीक्षा से ठीक पहले इस फैसले को वापस ले लिया गया। अब दिसंबर में इस परीक्षा को कराने का प्रस्ताव है। केन्द्रों के चयन के लिए प्रदेश के जिलाधिकारियों को जारी लेटर में दो दिन में परीक्षा कराने का अंदेशा होने पर प्रतियोगी छात्र भड़के हुए हैं। वह पूर्व की भांति परीक्षा एक ही दिन में कराना चाहते हैं।

दो परीक्षा का लोचा
बता दें कि यूपीपीएससी की परीक्षा आरओ-एआरओ को पेपर लीक होने के चलते निरस्त कर दिया गया था। 11 फरवरी को हुई परीक्षा को लोक सेवा आयोग इसे 22 दिसंबर को कराने का प्रस्ताव किया है। इस परीक्षा को भी दो दिन में कराने की आशंका से छात्रों में रोष भर दिया है। उन्होंने अपनी बात रखते हुए दो दिन में परीक्षा कराने का तो विरोध किया ही, इस पर भी आपत्ति दर्ज करायी कि आयोग दो प्रतिष्ठित परीक्षाएं एक ही महीने में सिर्फ 15 दिन के अंतर में कैसे करा सकता है। इस स्थिति को लेकर छात्र परेशान हैं कि वे किस परीक्षा की तैयारी को टॉप प्रायोरिटी पर रखें। प्रतियोगियों कहा कि परीक्षा की अलग-अलग पालियों के प्रश्नपत्रों में प्रश्नों की प्रकृति (सरल व कठिन) के पहचान की कोई पद्धति नहीं है। इस अंतर को नार्मलाइजेशन से भरा नहीं जा सकता है।

नार्मलाइजेशन से विवाद
प्रदर्शन करने वाले छात्रों का कहना था कि पूर्व में विभिन्न परीक्षा परिणामों नार्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनायी जा चुकी है। यह त्रुटिपूर्ण व विवादित रही है। नार्मलाइजेशन से इन परीक्षा परिणामों में भी व्यापक विसंगति आएगी। इससे कोर्ट में केसेज की संख्या बढ़ जायेगी। कहा कि स्केङ्क्षलग प्रक्रिया पूर्व में आयोग की परीक्षाओं में भ्रष्टाचार व विधिक विवाद का प्रमुख कारण रही है, जिसकी सीबीआइ जांच विचाराधीन है। इसी प्रकार नार्मलाइजेशन की प्रक्रिया भी भ्रष्टाचार की आशंका के साथ गलत परंपरा को जन्म देगी।

दिसंबर में हों परीक्षाएं
प्रतियोगियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा आठ दिसंबर और आरओ/एआरओ परीक्षा 22 दिसंबर को एक ही पाली में कराने की मांग की है। कहा है कि परीक्षा किसी भी हाल में दिसंबर से आगे न ले जाई जाए।

मानक के अनुसार केन्द्र
शाम को वार्ता करने के लिए आये आयोग के सचिव अशोक कुमार से प्रतियोगी छात्रों ने परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर एक दिन में कराने की मांग की। कहा, इन परीक्षाओं के प्रकाशित विज्ञापनों में परिवर्तन भी न्यायसंगत व वैध नहीं है। सचिव ने छात्रों से हुई वार्ता में कहा कि शासन की ओर से केंद्र के लिए तय मानकों के अनुरूप केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। जिलों से केंद्रों की सूची मांगी गई है। केंद्र निर्धारण के बाद यह देखा जाएगा कि केंद्रों की संख्या पर्याप्त है या नहीं। इसके बाद आयोग किसी निर्णय पर पहुंचेगा।

जिलाधिकारियों से परीक्षा केन्द्रों की सूची मांगी गयी है। आयोग ने अभी तक परीक्षा की डेट घोषित नहीं की है। केन्द्रों की सूची आने के बाद ही परीक्षा को तय किया जायेगा। केन्द्र मानक के अनुसार ही बनाए जाएंगे।
अशोक कुमार
सचिव, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग

यदि मानक के अनुरूप केंद्र नहीं मिलेंगे तो क्या आयोग परीक्षा में ऐसे ही विलंब करेगा। छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। दो दिवसीय परीक्षा का विरोध आगे भी होगा.
प्रशांत पांडेय, मीडिया प्रभारी प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति

जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाय ताकि छात्रों के सामने स्थिति स्पष्ट हो। एक लेटर जो वायरल हुआ है उसमें दो दिन परीक्षा का जिक्र किया गया है। आप इसे यूपीएससी बनाना चाहते हैं तो बिल्कुल बनाइये लेकिन स्पष्ट तो कीजिए। यूपीपीएससी छात्रों के आंदोलन करने पर ही क्यों सुनता है।
आशुतोष पांडेय
प्रतियोगी छात्र

Posted By: Inextlive