'उनका' नामांकन, पब्लिक की परेशानी
नामांकन के पहले दिन परेशान हो गई पब्लिक, कलेक्ट्रेट चौराहे से कटरा तक लगता रहा जाम
बैरीकेडिंग के चलते लोग घूमकर जाने पर हुए मजबूर पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन प्रत्याशियों की मनमानी से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने नियमों का उल्लंघन करने में कोई कसर नही छोड़ी। नामांकन पत्र जमा कराने के लिए निर्धारित व्यक्तियों से अधिक लोगों ने परिसर में प्रवेश के लिए पुलिस से जमकर धक्का-मुक्की की। उनकी मनमानी से पब्लिक को भी परेशान होना पड़ा। जगह-जगह लगा दिए वाहनतीन अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नामांकन का पहला दिन था। प्रयागराज में जिला पंचायत मुख्यालय परिसर को नामांकन स्थल बनाया गया था। बाकी ब्लॉक कार्यालयों में नांमांकन चल रहा था। मार्निग में ही पुलिस ने जिला पंचायत वाले मार्ग पर कलेक्ट्रेट चौराहे पर बैरीकेडिंग कर दी थी जिससे वाहनों को इस रोड पर सीधे प्रवेश नही दिया जाए। ऐसे में जिन लोगों को सीधे जाना था उन्हें या तो कटरा होकर जाना पड़ा या स्टैनली रोड होकर म्योहाल चौराहे पर आना पड़ा।
गेट पर होता रहा विवादनियमानुसार नामांकन पत्र जमा कराने में प्रत्याशी सहित पांच लोगों को परिसर में जाने की छूट दी गई थी लेकिन हुआ इसका उल्टा। जिला पंचायत गेट पर ही प्रतयाशियों और उनके समर्थकों से ड्यूटी पर तैनात जवानों से जमकर कहासुनी हुई। कई बार धक्का मुक्की भी हुई। यह लोग अंदर जाने की कोशिश में लगे थे। कई बार पुलिस के आला अधिकारियों को आकर समर्थकों का समझाने पर मजबूर होना पड़ा।
रोड वाहन लगाकर कर दिया जाम नामांकन का असर रोड पर भी देखने को मिला। कोरोना प्रोटोकाल का पालन किए जाने के आदेश बावजूद प्रत्याशियों ने अपना भोकाल दिखाने में कोई कसर नही छोड़ी। हिंदू हास्टल से लेकर कटरा मनमोहन पार्क चौराहा और फिर कलेक्ट्रेट चौराहे तक अनगिनत चार पहिया वाहन खड़े रहे। यह सभी नामांकन में आए थे। इनकी वजह से इस सड़क पर लंबा जाम लगा रहा। पुलिस वालों के कहने बावजूद लोग वाहन हटाने को तैयार नही हुए। बैंक ग्राहकों का छूटा पसीनादो अप्रैल को गुड फ्राइडे होने के चलते केवल पंचायत चुनाव के नामांकन पत्र ही जमा किए गए। वहीं शनिवार को एसबीआई मेन ब्रांच खोले जाने के बाद पब्लिक बैंकिंग के काम से पहुंची थी। इसके लिए कलेकट्रटे चौराहे से बैरीकेडिंग होने के बावजूद दो पहिचा वाहनों को जाने की छूट दी गई थी। लेकिन पंचायत भवन के सामेन रोड पर दो पहिया वाहन लगे होने के चलते दूसरे लोगों को निकलने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। शाम को इस रोड पर चहल पहल कुछ कम हो सकी।
लागू हुई आपदा प्रबंधन की धारा डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने कोरोना संक्रमण, पंचायत चुनाव और त्योहार को देखते हुए जिले में तीन अप्रैल से तीन मई तक आपदा प्रबंधन अधिनियम लागू कर दिया है। इसका उल्लंघन किए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।