'नंबर ने बहुत परेशान किया, कॉल डिटेल बताएगी पूरी कहानीÓ
प्रयागराज ब्यूरो । नैनी थाना क्षेत्र के मेवालाल की बगिया स्थित अपने दोस्त के मकान में रह रहे एक युवक ने गुरुवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार की सुबह उसके दोस्त ने देखा तो उसके होश उड़ गये। उसने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है। उसके एक मोबाइल नंबर लिखा है। उसके ऊपर लिखा है कि इसके कारण मौत हुई। फिर मोबाइल नंबर के नीचे लिखा है कि इसने बहुत परेशान किया काल डिटेल से मरने का सब पता चलेगा।
कॉल डिटेल से पता चलेगा सब
घूरपुर थाना क्षेत्र के गौहनिया निवासी रामराज यादव का रीवां में मेडिकल स्टोर है। उसका एक बेटा 32 वर्षीय अनिल कुमार भी रीवां में ही मेडिकल स्टोर खोल रखा था। कोरोना काल के बाद उसे यह बिजनेस रास नहीं आया और उसने इस पर ताला लगा दिया। एक साल पहले वह प्रयागराज आ गया। पिछले कई माह से नैनी के मेवालाल की बगिया स्थित मायाश्री अपार्टमेंट में अपने दोस्त ओम प्रकाश यादव के मकान में रहता था और प्राइवेट काम करता था। बताया जाता है वह गुरूवार को वह खाना खाने के बाद कमरे में सो गया था।
पंखे से गमछे के सहारे लटक रहा थाउसका दोस्त शुक्रवार की सुबह जगा तो देखा वह अनिल कुमार कमरे में पंखे पर गमछे के सहारे लटक रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है उसके एक मोबाइल नंबर लिखा है उसके ऊपर लिखा है कि इसके कारण मौत हुई फिर मोबाइल नंबर के नीचे लिखा है कि इसने बहुत परेशान किया काल डिटेल से मरने का सब पता चलेगा। नैनी थान प्रभारी ने बताया कि जांच की जा रही है।