'टैक्स की मार बना देगी मकान मालिक से किराएदार'
व्यापारियों ने आयोजित की मिटिंग, कहा बढ़ा हुआ नहीं है मंजूर
चेतावनी, वापस नहीं हुआ कर प्रस्ताव तो व्यापारी करेंगे आंदोलन नगर निगम द्वारा 35 प्रतिशत गृहकर बढ़ाने के प्रस्ताव से व्यापारियों में उबाल आ गया है। व्यापारियों का कहना है कि ओवरआल टैक्स करीब पौने दो सौ फीसदी बढ़ाया जा रहा है। इसे लागू कर दिया गया तो मालिक को अपना मकान बेचकर किराएदार बनना पड़ जायेगा। शनिवार को प्रयागराज के लगभग सभी व्यापार मंडलों के पदाधिकारी और सदस्य इस मुद्दे पर एक मंच पर आ गये। धनंजय सिंह की अध्यक्षता में मिटिंग हुई। कोरोना ने पहुंचाया बड़ा नुकसानमिटिंग में व्यापारियों ने कहा कि बीते फाइनेंशियल इयर में व्यापारियों का बहुत नुकसान हुआ है। दुकान बंद करके बिजली का बिल अदा किया, दुकान बंद होने पर भी मकान का किराया दिया। स्टाफ भूखा न रहे इसलिए सैलरी भी बांटी। हाउस टैक्स तथा वाटर भी जमा कर रहा है। इसके बाद भी नगर निगम द्वारा 35 प्रतिशत हाउस टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव कर दिया गया है। मीटिंग में नगर निगम के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ पार्षद अखिलेश सिंह को बुलाया गया .खुल्दाबाद व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता जी ने अखिलेश सिंह को कहा कि आप तथा महापौर भी व्यापारी हैं। व्यापारियों की पीड़ा को भली-भांति समझते हैं। इस स्थिति में आपको भी इसका विरोध करना चाहिए। टैक्स को समाप्त किये जाने का प्रयास करना चाहिए।
टैक्स वापस नहीं तो करेंगे आंदोलन पार्षद कमलेश सिंह ने मिटिंग के दौरान डिटेल शेयर किया तो पता चला कि नई टैक्स प्रणाली में हाउस टैक्स, वाटर टैक्स, सीवर टैक्स तथा अन्य सभी टैक्सों को मिलाकर के प्रत्येक परिवार, व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर 105 से 175 फीसदी के बीच टैक्स देय हो जाएगा। प्रीतम नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि यदि इसी प्रकार टैक्स का बोझ बढ़ता रहा तो गरीब आदमी अपने पुश्तैनी मकान को बेचकर किराए पर रहने को मजबूर हो जाएगा। टैक्स ना चुकाने पर सरकार द्वारा उसके घर की कुर्की कर ली जाएगी। सुलेम सराय व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल केसरवानी का कहना था कि अब मकान मालिक अपने ही घर में किराएदार के रूप में रहेगा। उस घर का मकान मालिक नगर निगम होगा। धनंजय सिंह ने कहा कि यदि टैक्स वापस नहीं होता है तो क्षेत्र के समस्त व्यापारी तथा नागरिक सड़क पर उतरेगा तथा नगर निगम का घेराव करेगा । एक मंच पर आए व्यापारीबैठक में मुंडेरा व्यापार मंडल से धनंजय सिंह, कृष्ले केसरवानी, शादाब अहमद, योगेंद्र कुशवाहा। प्रीतम नगर व्यापार मंडल से राजेश गुप्ता, राकेश जैन, मनीष सेठ, बेगम बाजार व्यापार मंडल से सोनू साहू, मनोज पटेल, सुलेम सराय व्यापार मंडल से अतुल केसरवानी, सचिन केसरवानी, कालिंदीपुरम व्यापार मंडल से रवि तिवारी धर्मेंद्र केसरवानी खुल्दाबाद व्यापार मंडल से सुरेश चंद गुप्ता विकास वर्मा, शाने भाई, दिलजीत सिंह, विजय कुमार पाल आदि उपस्थित रहे।