पूरे जिले में शहर से गांव तक डेंगू के मच्छर और मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को आई डेंगू जांच रिपोर्ट में बढ़े मरीजों की संख्या चौंकाने वाली रही. रिपोर्ट पर गौर करें तो मंगलवार की तुलना में 16 मरीजों अधिक डेंगू से पीडि़त पाए गए हैं. बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंटी लार्वा व पायरेथम के छिड़काव का दावा किया जा रहा है. इतना ही नहीं दावे तो फीवर सर्वे सोर्स रिडक्शन फागिंग व आईईसी एक्टीविटी के भी किए जा रहे हैं. इन दावों की हकीकत क्या है यह बात किसी से छिपी नहीं है. यदि बचाव को लेकर सरकारी दावे धरातल पर शिद्दत से नहीं उतरे तो डेंगू के हालात काफी बदतर हो सकते हैं.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी की गई जांच रिपोर्ट में कुल 37 डेंगू पाजिटिव नए मरीज बताए गए हैं। जबकि मंगलवार को आई जांच में पाजिटिव डेंगू रोगियों की संख्या करीब 19 ही थी। इस तरह देखा जाय तो मंगलवार की तुलना में बुधवार को पाजिटिव मरीजों की संख्या 16 अधिक रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए लिस्ट पर गौर करें तो डेंगू के 29 रोगी अस्पतालों में एडमिट हैं। जिनकी कंडीशन क्रिटिकल या इसके आसपास है। जबकि नान क्रिटिकल डेंगू के 25 मरीज घर पर रहकर इलाज करवा रहे हैं। बढ़ते मरीजों के बीच बुधवार को राहत भरी खबर यह रही कि डेंगू से एक भी मौत नहीं हुई।

यह दावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में किया गया है। डेंगू से क्रमिक मौत का आंकड़ा 06 बताया गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर गौर करें तो जनवरी से बुधवार तक डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 938 है। इनमें से 884 मरीजों के ठीक होने का दावा महकमें की रिपोर्ट में किया गया है। मतलब यह कि जिले अंदर मौजूदा समय में डेंगू के एक्टिव केस महज 54 ही हैं। जिनका इलाज कहीं न कहीं अस्पतालों में चल रहा है।

37 नए डेंगू मरीज मिले बुधवार को
29 डेंगू मरीज विभिन्न अस्पतालों में हैं भर्ती
25 डेंगू के मरीज घर से ही करा रहे इलाज
54 डेंगू मरीज के जिले में होने का है दावा


एक दिन में दो गुना हुई संख्या

Posted By: Inextlive