शनिवार को आयोजित होगा आईआईआईटी का 19वां कन्वोकेशन 34 लाख के एनुअल पैकेज पर हुआ था सोनू इंदर का कैंपस सेलेक्शनकन्वोकेशन में मिलेगा तीन गोल्ड मेडल कुल 673 को दी जाएगी डिग्री

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। थ्री इडीयट्स मूवी का एक डायलॉग था, काबिल बनो, कामयाबी झख मारकर पीछे चली जाएगी। इस सीन को रीयल लाइफ में लाइव कर रहे हैं भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के बीटेक के स्टूडेंट रहे सोनू इंदर। चार साल का कोर्स कम्प्लीट करते ही कैंपस सेलेक्शन के जरिए 34 लाख का एनुअल पैकेज हासिल करने वाले सोनू को इस साल तीन गोल्ड मेडल के लिए चुना गया है। शनिवार को कैंपस में होने वाले कन्वोकेशन में उन्हें यह उपाधियां प्रदान की जाएंगी। इसमें कुल 673 छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जायेगी। संस्थान द्वारा 22 मेधावियों को मेडल दिया जायेगा। यह जानकारी संस्थान के डायरेक्टर प्रो। मुकुल शरद सुतावणे ने शुक्रवार को कैंपस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी।

432 छात्रों को मिलेगी यूजी की डिग्री
195 छात्रों को दी जाएगी पीजी की डिग्री
30 छात्रों को पीएचडी की डिग्री दी जाएगी

मोटीवेट करेंगे गेस्ट
निदेशक ने बताया कि मोजो नेटवक्र्स के सह संस्थापक किरण देशपांडे प्रोग्राम के चीफ गेस्ट होंगे। वह टेक महिन्द्रा के सीईओ रह चुके हैं। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद, बंगलौर की कार्यकारी समिति के वर्तमान अध्यक्ष प्रो। अनिल डी। सहस्रबुद्धे स्पेशल गेस्ट के रूप में मौजूद रहेंगे। वह 2015 में एआईसीटीई में अध्यक्ष के रूप में शामिल हुए। उन्हें अनिवार्य छात्र प्रेरणा और इंटर्नशिप, संकाय प्रमाणन और एटीएएल संकाय विकास कार्यक्रम, भारत का पहला एमओओसी प्लेटफॉर्म स्वयं, परीक्षा सुधार, नवाचार आंदोलन, हैकथॉन की श्रृंखला, भारतीय ज्ञान प्रणाली, छात्रों, संकाय और संस्थानों के समर्थन के लिए नई वित्त पोषण योजनाओं का जनक माना जाता है। इस अवसर पर डॉ सतीश कुमार सिंह, कुलसचिव (कार्यकारी), प्रो। मनीष गोस्वामी, अधिष्ठाता (अकादमिक एवं शोध), प्रो पवन चक्रबर्ती, डॉ प्रज्ञा सिंह, पंकज मिश्र अन्य मौजूद रहे।

किस छात्र को कौन सा मेडल मिलेगा
इंदर सोनू को उनके समग्र शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए वर्ष 2024 के लिए चेयरमैन स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।
संस्थान पदक बीटेक (आईटी) के इंदर सोनू को स्वर्ण पदक, काजल कौशल को रजत पदक और कार्तिक गुप्ता को कांस्य पदक मिलेगा
बीटेक के छात्र तरुण सिंह, शुभी पाण्डेय तथा सुप्रिया पाटीदार को क्रमश: स्वर्ण, रजत एवं कास्य पदक प्रदान किया जायेगा।
एमटेक आईटी के छात्र मो। फैज अनसारी, हर्श तथा दीपांकर कर्माकर को क्रमश: स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक से अलंकृत किया जायेगा।
एमटेक (इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन इंजी.) के छात्र स्वप्निल दूबे को स्वर्ण, दीप श्रेया को रजत तथा मुदित गुप्ता को कांस्य पदक प्रदान किया जायेगा।
एमबीए की छात्रा मान्यता हरिशंकर यादव को को स्वर्ण, दीपाली पहूजा को रजत पदक तथा स्मृति त्रिपाठी को कांस्य पदक प्रदान किया जायेगा।
डा। टीसीए। पिल्लई स्मृति स्वर्ण पदक बीटेक आईटी के छात्र इंदर सोनू को प्रदान किया जायेगा।
नोबेल वैज्ञानिक प्रो। क्लाउड कोहेन तानोजी स्वर्ण पदक बीटेक आईटी-2020 की छात्रा काजल कौशल को मिलेगा
प्रो। जौली कोहेन तानोजी स्वर्ण पदक जोशी ख्याति महेश को दिया जायेगा
मेघा गोयल स्मृति स्वर्ण पदक बी टेक की छात्रा मेधा तिवारी को मिलेगा
शशांक वर्मा स्मृति स्वर्ण पदक बी टेक आईटी के छात्रा अंजली साहू को दिया जायेगा
प्रो। डा। इंग मथियास क्लेनर स्वर्ण पदक बी टेक आईईसी 2020 के छात्र तरुण सिंह को प्रदान किया जायेगा।
मेरिट सर्टिफिकेट आवर्ड बी.टेक-आईटी (बिजनेस) शैक्षणिक सत्र 2020 की छात्रा प्रियम्बदा प्रियदर्शनी को प्रथम तथा प्रत्यक्ष सिंह को द्वितीय स्थान मिला है। एम टेक-बीआई में कविन प्रसाथ जे प्रथम तथा जोशी ख्याति महेश द्वितीय पर रहीं। एम टेक-डीएसए के छात्र अभिषेक कर्माकर प्रथम तथा गोम्तेश जैन द्वितीय स्थान पर रहे।

Posted By: Inextlive