जिले में सरकार द्वारा कमिश्नरेट व्यवस्था लागू की गई तो लगा पुलिसिंग व्यवस्था में सुधार होगा. अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगेगा. मगर यहां सरकार की यह मंशा सफलता से कोसो दूर नजर आ रही है.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कमिश्नरेट प्रयागराज की पुलिसिंग पर इन दिनों 'साइलेंट किलरÓ हावी हो गए हैं। सरकार पुलिसिंग को चेंज की तो अपराधियों ने कत्ल का तरीका ही बदल दिया। एक महीना 11 दिन में एक दर्जन के करीब लोगों की साइलेंट रूप से हत्या कर दी गई। मारे गए लोगों में मासूम बच्चे भी शामिल हैं। अपराधियों के जेहन से पुलिसिंग का खौफ निकल सा गया है। वह चुपके से लोगों की हत्या करके चोरी छिपे बॉडी को इधर उधर फेक कर भाग जा रहे हैं। साइलेंट रूप से जिले में बढ़ रही हत्या की घटनाओं को देखते हुए लोगों में खौफ का माहौल बनता जा रहा है। लोगों में पुलिसिंग को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

31: दिसंबर को दारागंज सब्जी मण्डी के पास आलू कारोबारी झूंसी निवासी श्यामजी केसरवानी की कंबल ओढ़कर पहुंचे पहुंचे व्यक्ति ने हत्या कर दी थी। गोली मारकर चुपके से वह भाग गया था।

16: जनवरी मासूम नाजिम की चाचा ने ही गला रेतकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसकी बॉडी झाड़ी में फेंककर खुद उसकी तलाश में परिवार संग जुटा रहा।

21: जनवरी बहरिया थाना क्षेत्र के सरायमदन गांव में बालिका इंटर कॉलेज के निकट 11वीं के छात्र सत्यम बिन्द की बॉडी फांसी के फंदे पर लटकी मिली। हत्या का केस दर्ज किया गया था।

22: जनवरी को घूरपुर में हुई हाईकोर्ट के संविदा कर्मी श्वेतांश मिश्र उर्फ अमन की हत्या का खुलासा किया था। कातिलों ने घर में हत्या के बाद बाइक से ले जाकर बॉडी फेक कर भाग गए थे।

27: जनवरी को औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित विद्युत उपकेंद्र के सेफ्टी टैंक में बिजली विभाग के कर्मचारी के बेटे मासूम बेटे की अपहरण और हत्या के बाद बॉडी फेकी गई थी। बर्थडे पार्टी से अपहरण हुआ था।

30: जनवरी को 16 वर्षीय छात्र मो। अफसर उर्फ जैद की बॉडी तालाब में मिली थी। घटना मऊआइमा थाना क्षेत्र के गदाईपुर गांव की है। परिवार उसकी हत्या कर तालाब में फेकने का आरोप लगाया था।

01: फरवरी को घूरपुर के नीवी गांव में 40 वर्षीय सुमन भारतीया की घर के अंदर गला रेत कर हत्या कर दी गई। कातिल उसके पति पर भी धारदार हथियार से हमला किया गया।

03: फरवरी की रात झूंसी के छतनाग स्थिति तिवारी मार्केट में शू व्यापारी अंकित अग्रवाल की पीट-पीटकर हत्या के बाद कातिल साइलेंटली भाग गए थे। वह कोतवाली के जानसेनगंज का निवासी था।

05 : फरवरी सरायइनायत के अजबइया गांव के पास पांच दिन से लापता पांच वर्षीय बेटे सत्यम की बॉडी तालाब में मिली थी। परिवार के लोग हत्या का आरोप लगाए थे।

07 : फरवरी ट्रक चालक कौशाम्बी निवासी अब्दुल अंसारी की घूरपुर में हत्या करके उसके अपनों ने ही ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रक के पास फेक दिए थे। पता चला था कि हत्या के उसके रिश्तेदारों ने कर्ज वापस मांगने पर की थी।

10: फरवरी को शहर स्थित मेडिकल चौराहे के पास विज्ञान शाला परिसर के जर्जर भवन में अधेड़ की हत्या कर बॉडी फेक दी गई। 11 फरवरी की रात बॉडी बरामद हुई। पहचान नहीं हो सकी।

खुद की सुरक्षा को लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। पुलिस हमेशा लोगों की मदद और सुरक्षा के लिए तत्पर है। नगर क्षेत्र में एक बॉडी मिली है, जिसकी पहचान को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं।
संतोष कुमार मीना, डीसीपी नगर

Posted By: Inextlive