श्रद्धालुओं का मन मोह लेगी रिवर लाइन लाइट बिजली विभाग के द्वारा तैयार किया जा चुका है मास्टर प्लान

प्रयागराज ब्यूरो ।पू: संगम की रेत पर एक माह के लिए बसाए जाने वाले तम्बुओं के शहर में रात के वक्त दिन जैसा उजाला होगा। महाकुंभ में लाइटिंग को लेकर बिजली विभाग का मास्टर प्लान करीब पूरा हो चुका है। विद्युत उपकेंद्रों के साथ लगाई जाने वाली रिवर लाइन लाइट नदियों की शोभा में चार-चांद लगा देंगी। सबकुछ ठीक रहा तो नदियों के किनारे एक कतार से लाइटें लगाई जाएंगी। इसे रात के समय नदियों के पानी पर पडऩे वाली इस लाइट की रोशनी का नजारा श्रद्धालुओं व पर्यटकों का मन मोह लेगा। विश्व के सबसे बड़े इस धार्मिक मेला में सोलर लाइटें भी लगाई जाएंगी। चूंकि उस वक्त ठंडी का सीजन होगा और भयानक कोहरे भी होंगे। लिहाजा एंटी फाग लाइटों का प्रयोग अधिक से अधिक किया जाएगा।

रोशनी से नहा उठेगा पूरा मेला
बिजली विभाग के द्वारा पूरे मेला क्षेत्र में 85 बिजली के उपेंद्र बनाए जाएंगे। इनमें एक 132 किलो वाट का उपकेंद्र झूंसी हेतापट्टी में करीब बनकर तैयार हो चुका है। यही वह उपकेंद्र हैं जिससे पूरे तम्बुओं के पूरे शहर में बिजली की सप्लाई की दी जाएगी। मार्ग प्रकाश के लिए भी तगड़े इंतजाम किए गए हैं। विभागीय मास्टर प्लान पर गौर करें तो सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में 67 हजार से भी अधिक स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। इनमें करीब पांच हजार सोलर लाइट लगाए जाने की भी योजना तैयार की गई है। स्नान घाटों और चौराहों पर लगाए जाने वाले हाईमास्ट एंटी फाग होंगे। ताकि कोहरे की स्थिति में श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। प्लान सक्सेस हुआ तो छतनाग से लेकर किला व किला के आगे बलुआघाट तक रिवर लाइन स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। माना जा रहा है कि एक कतार से लगाई जाने वाली इस लाइट की रोशनी गंगा और यमुना नदी के जल पर पड़ेगा तो उसकी छटा मनमोहक होगी। महाकुंभ में लाइट से प्रकाश के साथ मेला की सुंदरता को बढ़ाने पर भी काम किया जा रहा है।

खोले जाएंगे विद्युत कंट्रोल रूम
महाकुंभ में बिजली व्यवस्था को चौकस रखने व फाल्ट के तत्काल पता चल जाने के उद्देश्य से कंट्रोल रूम भी खोला जाएगा। इस कंट्रोल रूम में कम से कम दो से तीन मोबाइल या लैंड लाइन नंबर जारी किए जाएंगे। इन नंबरों की जानकारी मेला क्षेत्र में आए हर व्यक्ति को इसके लिए लगाए गए माइक से अनाउंस किया जाएगा। प्लान यह भी है कि चौराहों पर इन नंबरों को हेल्प लाइन नंबर के साथ बोर्ड पर लिखा जाएगा। ताकि यदि किसी भी रोड की स्ट्रीट लाइट किन्हीं कारणों से बुझे तो तत्काल उन नंबरों पर फोन करके कोई भी श्रद्धालु खबर विभाग को दे सके।

महाकुंभ में लाइट व प्रकाश व्यवस्था के लिए एक अलग से यूनिट ही बना दी गई है। लाइटिंग से सम्बंधित उपकेंद्र आदि के प्रबंध किए जा चुके हैं। हेतापट्टी का उपकेंद्र बनकर तैयार हो चुका है। रिवर लाइन लाइट का प्लान तैयार किया गया है। चूंकि मेला का क्षेत्र फल काफी बड़ा होगा इस लिए उसी के लिहाज से मुकम्मल व्यवस्था करने का प्लान बनाया गया है।
प्रमोद कुमार सिंह, चीफ इंजीनियर विद्युत

Posted By: Inextlive