उक्त मांग सर्वदलीय पार्षद पूर्व पार्षद संघर्ष समिति के पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों ने की है

पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों ने प्रसिद्ध पर्यावरणविद्, चिपको आंदोलन के प्रखर प्रणेता सुंदर लाल बहुगुणा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है

पिछले दिनों आम मरीजों के लिए ओपीडी शुरू करने प्रदेश सरकार के निर्देश स्वागत योग्य है। अब जिला प्रशासन से मांग है कि सभी प्राइवेट अस्पताल में रेट लिस्ट को लगाया जाय। उक्त मांग सर्वदलीय पार्षद पूर्व पार्षद संघर्ष समिति के पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों ने की है।

जिला प्रशासन की कमेटी कारगार नहीं

पूर्व वरिष्ठ पार्षद शिवसेवक सिंह वरिष्ठ पार्षद आनंद घिल्डियाल कमलेश सिंह, अशोक सिंह, रंजन कुमार आदि ने कोविड और नान कोविड मरीजों को ओपीडी सेवा देने वाले सभी डाक्टरों के प्रति आभार जताया है और उनसे कोरोना काल में आíथक तंगी में आ चुके मरीजों के तीमारदारों से कम से कम पैसा लें, क्योंकि तमाम गरीब परिवार मरीजों के इलाज में दिवालिया हो गये हैं। जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई कमेटी प्रभावी रूप से कारगार नहीं है जिससे मरीजों के तीमारदार लुट रहें हैं। पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों ने प्रसिद्ध पर्यावरणविद्, चिपको आंदोलन के प्रखर प्रणेता सुंदर लाल बहुगुणा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सभी पार्षदों ने श्रद्धांजलि दी।

Posted By: Inextlive