उत्तर भारतीय कला संस्कृति और पुरातत्व में प्रभु श्रीराम कहां-कहां हैं यह बताने के लिए इलाहाबाद संग्रहालय में सोमवार को विद्वान जुटेंगे. इलाहाबाद संग्रहालय और अयोध्या शोध संस्थान संयुक्त रूप से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी करेंगे. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय ङ्क्षहदी विश्वविद्यालय वर्धा के कुलाधिपति प्रोफेसर कमलेश दत्त त्रिपाठी उद्घाटन वक्तव्य देंगे. संत मिथिलेशनंदिनीशरण महाराज अयोध्या इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। संगोष्ठी में प्रोफेसर विभा त्रिपाठी (प्रोफेसर एमेरिटस) काशी ङ्क्षहदू विश्वविद्यालय वाराणसी, दिल्ली से आए डा। ज्योतिष जोशी, इवि के प्रोफेसर हरिनारायण दूबे, प्रोफेसर योगेश्वर तिवारी (पूर्व अध्यक्ष इतिहास विभाग, डा। राकेश तिवारी पूर्व महानिदेशक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग दिल्ली, विमर्श को आयाम देंगे। चार सत्रों में होने वाली इस संगोष्ठी में लगभग एक दर्जन स्थानीय व आमंत्रित विद्वान विषय पर अपने विचार साझा करेंगे।

Posted By: Inextlive