उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने रिवाइज किया पीसीएस-2023 मेंस का रिजल्ट लिखित परीक्षा के रिजल्ट के बेस पर सेलेक्ट होने वाले पदों के लिए मांगी गयी वरीयतातीन जनवरी तक यूपीपीएससी ने दिया मौका इसके बाद बनेगी मेरिट फाइनल होगा रिजल्ट

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चल रही सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)- 2023 के मेंस के रिजल्ट को रिवाइज कर दिया गया है। मुख्य परीक्षा में 170 और अभ्यर्थी सफल घोषित कर दिये गये हैं। यह अभ्यर्थी बिना इंटरव्यू वाले छह प्रकार के 104 पदों के सापेक्ष सफल हुए हैं। इनका इंटरव्यू नहीं होगा। इनमें से अधिकतर एक से अधिक पदों के लिए निर्धारित अनिवार्य योग्यता रखते हैं। इस कारण इनसे तीन जनवरी 2024 तक पदों का वरीयता क्रम मांगा गया है। उसके बाद मेरिट के आधार पर फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा। बता दें कि इस भर्ती के लिए करीब छह लाख प्रतियोगियों ने आवेदन किया था।

20 प्रकार के पदों पर होना है पीसीएस परीक्षा से चयन
254 पदों पर नियुक्ति के लिए चल रही है प्रक्रिया
150 पदों पर चयन के लिए इंटरव्यू कराया जायेगा
451 अभ्यर्थी क्वालीफाई हुए हैं इंटरव्यू के लिए
08 जनवरी से 12 जनवरी तक चलेगा इंटरव्यू
104 पदों पर नियुक्ति मेंस के रिजल्ट की मेरिट से होगी

22 को आया था मेंस का रिजल्ट
पीसीएस- 2023 की मुख्य परीक्षा का परिणाम 22 दिसंबर को जारी किया गया था। पीसीएस परीक्षा से 20 प्रकार के 254 पदों पर चयन होना है। 14 प्रकार के 150 पदों के लिए साक्षात्कार होना है। इन पदों के सापेक्ष 451 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इनका इंटरव्यू आठ से 12 जनवरी तक चलेगा। माना जा रहा है कि आयोग जनवरी के तीसरे सप्ताह में इस भर्ती ड्राइव का फाइनल रिजल्ट जारी कर देगा। अब आयोग ने केवल लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होने वाले छह प्रकार के 104 पदों के सापेक्ष 170 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है।

कई पदों की योग्यता पर मांगी वरीयता
यूपीपीएससी ने जो रिवाइज रिजल्ट जारी किया है इसमें से कर निर्धारण अधिकारी और उपकारापाल पद की योग्यता वाले 151 अभ्यर्थी हैं। प्राविधिक सहायक भू भौतिकी एवं उपकारापाल पद की योग्यता वाला एक अभ्यर्थी है। विधि अधिकारी लोक निर्माण विभाग और दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की अर्हता वाले नौ अभ्यर्थी हैं। विधि अधिकारी लोक निर्माण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग और उपकारापाल की योग्यता वाले सात अभ्यर्थी हैं। प्राविधिक सहायक भूतत्व और उपकारापाल की योग्यता वाले दो अभ्यर्थी हैं।

अभ्यर्थियों को आयोग ने उनके रजिस्टर्ड ई- मेल पर पत्र भेजा है। अभ्यर्थियों को मेल पर ही तीन जनवरी तक वरीयता क्रम बताना है। इसके बाद उन्हें वरीयता क्रम भरने का मौका नहीं मिलेगा। इसका अंतिम परिणाम साक्षात्कार वाले अभ्यर्थियों के साथ ही जारी किया जाएगा।
ओंकार नाथ सिंह अनु। सचिव, यूपीपीएससी

डीएलएड स्क्रूटनी में 158 पास, 750 का रिजल्ट रुका
डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) के अलग-अलग वर्षों के सेमेस्टर परीक्षा की स्क्रूटनी का रिजल्ट उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने घोषित किया है। स्क्रूटनी के लिए कुल 15,315 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। इसमें से 158 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। मूल्यांकन केंद्र से उत्तरपुस्तिका प्राप्त न होने पर 750 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल रोका गया है।


पीएनपी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार बीटीसी-2015 तृतीय सेमेस्टर, डीएलएड 2017, 2018, 2019 के तृतीय सेमेस्टर, डीएलएड 2021 के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर तथा डीएलएड 2022 के प्रथम सेमेस्टर के अभ्यर्थियों ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था। कुल 15,315 परीक्षार्थियों में से 13,615 के अंकों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। 960 परीक्षार्थियों के अंकों में परिवर्तन हुआ है। परीक्षाफल वेबसाइट पर जारी किया गया है। परीक्षा वर्ष 2022 के डीएलएड (बीटीसी) 2015, डीएलएड 2019 एवं 2021 का परिणाम वेबसाइट ड्ढह्लष्द्ग&ड्डद्व.द्बठ्ठ पर देखा जा सकता है। इसी तरह डीएलएड 2017 एवं 2018 का परीक्षाफल वेबसाइट ह्वश्चस्रद्गद्यद्गस्रद्बठ्ठद्घश.द्बठ्ठ पर अभ्यर्थी देख सकते हैं। सचिव ने जिन मूल्यांकन केंद्रों से उत्तरपुस्तिकाएं प्राप्त नहीं हुई हैं, उन्हें जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि उनका भी परीक्षाफल घोषित किया जा सके।

Posted By: Inextlive