चुनावी शोर में एक दूसरे की खोल रहे हैं 'पोलÓ
प्रयागराज ब्यूरो । निकाय चुनाव के मैदान में उतरे प्रत्याशियों के लिए सियासी कुरुक्षेत्र में जुबानी और जुमलों के वार तेज हो गए हैं। सोशल मीडिया को हथियार बनाकर ज्यादातर प्रत्याशी एक दूसरे के विकास कार्यों व विचारों की पोल खोलने में लगे हैं। प्रचार की तस्वीरें व वीडियो से लेकर एक दूसरे पर लगाए जा रहे आरोपों को सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की सक्रियता को लेकर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। वायरल किए जा रहे सियासी बयानबाजी व पोस्टर आदि की निगरानी के लिए अफसरों ने पुलिस टीम को लगा दिया हे। इस काम में पुलिस मीडिया सेल व साइबर एक्सपर्ट को भी लगाया गया है। सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर भड़काऊ या अचार संहिता को उल्लंघन करने वाले पोस्ट करने वालों पर टीम फौरन एक्शन लेगी। फिर वह पोस्ट प्रत्याशी हों या उनके समर्थक।
भड़काऊ पोस्ट पर पुलिस लेगी एक्शन
नगर निगम और नगर पंचायत के चुनाव की सरगर्मी इन दिनों तेज हो गई है। प्रत्याशी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। सभी अपने-अपने फन और तरीके से वोट हथियाने की गणित लगा रहे हैं। ऐसे चुनावी में दौर में वह जन संपर्क और एक दूसरे के दावों की पोल भी खोलने से बाज नहीं आ रहे। लोगों के बीच इन प्रत्याशियों के जरिए तरह-तरह के दावे ठोंके जा रहे हैं। कबीलाई सियासत में जातीयता का छौंका लगाने में भी वे गुरेज नहीं कर रहे। तमाम ऐसे प्रत्याशी हैं जिनके समर्थक उनकी सारी एक्टीविटी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। प्रत्याशी भी सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनवाने में पीछे नहीं हैं। हर पोज और दरवाजे पर फोटो खास कर उनके साथ वीडियो व फोटो खिंचाने का चलन बढ़ा दिए हैं जिनके पास एक मुस्त बीस व पच्चीस वोट है। वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए हर हथकंडे प्रत्याशी आजमा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इनकी सक्रियता को देखते हुए पुलिस ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। वोट की लालच में कोई भड़काऊ या आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए वायरल पोस्ट व वीडियो पर पुलिस की पैनी नजर है। इस तरह से जिस भी प्रत्याशी के पोस्ट सोशल मीडिया पर मिले उसके खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन लेगी।
सोशल मीडिया पर बढ़ी प्रत्याशियों की सक्रियता को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी गई है। इस काम में सोशल मीडिया सेल के साथ साइबर एक्सपर्ट भी लगाए गए हैं। किसी भी तरह की आपत्तिजनक राजनीतिक पोस्ट सामने आते ही सम्बंधित समर्थक या प्रत्याशी पर कार्रवाई की जाएगी।
सतीशचंद्र, एडीसीपी क्राइम