पुलिस की एसओजी टीम ने वसूली का नया फंडा निकाला है. सिटी के एसओजी टीम के एक सिपाही अपनी इस कार्यप्रणाली के लिए काफी चर्चित भी हो रहे हैं. शहर में होने वाली किसी भी बड़ी घटना पर शक के चलते वह किसी को भी संबंधित थाने पर ले आते हैं और फिर कई घंटो तक बैठाकर ले-देकर छोड़ देते हैं. चर्चा है कि वसूली किए बिना उसे घर नहीं जाने देते हैं. अधिकारियों से मिलकर भुक्तभोगियों ने पिछले कुछ दिन पहले आरोप लगाया था कि नियम विरुद्ध उन्हें दो से तीन दिन तक थाने में बैठाया गया जबकि उनका घटना से कोई लेना देना नही था. तथाकथित एसओजी के एक सिपाही को अपनी इस क्रिया कलाप के लिए आईजी रेंज पुलिस सहित एक अन्य आला अधिकारी से फटकार भी सुननी पड़ी फिर भी सुधरने का नाम नही ले रहे हैं.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। विधान सभा चुनाव के पांचवें चरण में वोटिंग से पहले एक व्यक्ति को करेली थाने में बैठाया गया। चुनाव में गड़बड़ी का आधार बना कई दिनों बैठाया गया। जब उनके परिजनों ने अधिकारियों से मिलकर इतने दिनों तक बैठाने का कारण पूछा तो मामले को चेक कराया गया। जिसके बाद अधिकारियों द्वारा पूछे जाने पर एसओजी सिपाही जवाब ठीक से नहीं दे पाया। जिसके बाद अधिकारियों ने फटकार लगा छोडऩे को कहा। वहीं एक व्यक्ति को बमबाजी मामले को लेकर भी उसी सिपाही द्वारा उठाया गया। जबकि उसका कनेक्शन दूर-दूर तक नहीं था। उसमें भी उसको अधिकारियों से सुनना पड़ा। काफी लंबे से वह सिपाही जमा हुआ है। उसका साथी व अन्य लोग भी अधिकारियों के रडार पर है।

Posted By: Inextlive