साइबर सेल ने रिकवर किए सवा लाख रुपये जार्जटाउन थाने में केस दर्ज

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जार्जटाउन एरिया के रहने वाले आशुतोष तिवारी ठगी के शिकार हो गए। पार्ट टाइम जॉब के नाम पर आशुतोष तिवारी ने टुकड़े टुकड़े में पौने दो लाख रुपये गंवा दिए। आशुतोष को इतनी रकम गंवा देने के बाद ठगी का एहसास हुआ। काफी कोशिश के बाद भी जब आशुतोष को उनकी रकम वापस नहीं मिल नहीं सकी तो उन्होंने साइबर क्राइम बेवसाइट पर शिकायत दर्ज कराई। मामला पिछले साल अप्रैल का है। मामले में साइबर सेल ने करीब सवा लाख रुपये रिकवर कर लिया है। मामले को लेकर अब आशुतोष ने जार्जटाउन थाने में केस दर्ज कराया है।

एकाउंट में शो हो रहा था पैसा
जार्जटाउन एरिया के अमिताभ बच्चन रोड पर आशुतोष तिवारी रहते हैं। पिछले साल अप्रैल महीने में इंस्टाग्राम पर आशुतोष को एक मैसेज मिला। जिसमें घर बैठे पार्ट टाइम जॉब का ऑफर था। आशुतोष ने मैसेज का रिप्लाई किया। इसके बाद आशुतोष को जॉब के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि उन्हें प्रोडक्ट की रेटिंग करनी है। इसके लिए आशुतोष को एक लिंक भेजा गया। जिसमें आशुतोष ने अपनी डिटेल फिलअप करके एकाउंट ओपेन किया। आशुतोष ने काम शुरू कर दिया। कुछ दिनों बाद आशुतोष को अपने लिंक एकाउंट पर पांच हजार रुपये की इनकम दिखाई देने लगी। मगर इसे ड्रा करने के लिए आशुतोष से पैसे की डिमांड की गई। काम करने के दौरान आशुतोष को अपने एकाउंट पर इनकम तो दिखाई देती मगर उसे निकालने के लिए हर बार आशुतोष से रकम की डिमांड हो जाती। करते करते आशुतोष ने आशुतोष ने करीब पौने दो लाख रुपये अपने पास से भेज दिया। मगर कोई भी पैसा आशुतोष को नहीं मिला। बड़ी रकम गंवा देने के बाद आशुतोष की आंख खुली। उन्हें ठगी का एहसास हुआ। आशुतोष ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम की बेवसाइट पर दर्ज करा दी। इसके बाद कोई कार्रवाई की सूचना नहीं मिलने पर वह मामले को भूल गए।

साइबर सेल से पहुंचा फोन
पिछले दिनों साइबर सेल से आशुतोष के पास एक फोन पहुंचा। बताया गया कि उनके साथ हुए साइबर फ्रॉड के मामले में करीब सवा लाख रुपये रिकवर किए गए हैं। मगर इस रकम को लेने के लिए उन्हें एफआईआर दर्ज करानी होगी। इस पर आशुतोष ने जार्जटाउन थाने में केस दर्ज कराया है।

Posted By: Inextlive