अस्पताल के आयुष विंग में गठिया व माइग्रेन का आयुर्वेद पद्धति से किया जाएगा इलाजसरकारी रेट पर मिलेगी सुविधा पंचकर्म के साथ क्षार सूत्र की भी सुविधा उपलब्ध

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। आयुर्वेद इलाज पद्धति को पसंद करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हे इसके इलाज के लिए भटकना नही होगा। बल्कि छावनी सामान्य अस्पताल में सरकारी रेट पर पंचकर्म और क्षारसूत्र जैसी इलाज की सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होंगी। जिससे कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, गठिया और माइग्रेन के मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।

महारत्नों में से एक है पंचकर्म
पंचकर्म को आयुर्वेद के महा रत्नों में से एक माना जाता है।
दरअसल कैंटोनमेंट बोर्ड के छावनी सामान्य अस्पताल परिसर में स्थापित आयुष विंग में पंचकर्म केंद्र की शुरूआत की गई है।
यहां पर जाने-माने वैद्यों के द्वारा मरीजों को क्षार सूत्र व दूर दराज से मंगाई गई कारगर औषधियों का लाभ भी मिल सकेगा।
इस पंचकर्म केंद्र के विशेषज्ञ डॉ। एके राय हैं। वह कहते हैं कि यहां पर मरीजों को भर्ती करने के लिए पांच बेड मौजूद हैं।
इन बेड पर वृद्धों व अन्य गंभीर मरीजों को भर्ती किया जाएगा।

छह घंटे होगा ओपीडी का संचालन
छावनी अस्पताल के आयुष विंग में प्रतिदिन सुबह 8.30 से 2.30 बजे तक वैद्यों की ओपीडी चलेगी।
जहां पर मरीज अपना नंबर आने पर इलाज करा सकेंगे।
वैद्य एसके राय ने बताया कि आयुर्वेद में पंचकर्म का विशेष महत्व है।
अगर किसी मरीज को कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, गठिया और माइग्रेन की शिकायत है, तो पंचकर्म की पद्यति उसके लिए वरदान की तरह है।
आज के समय में बहुत से लोग अपना इलाज आयुर्वेद पद्धति से करा रहे हैं और उनको इसका लाभ भी मिल रहा है।

एक नजर में सुविधाएं
पाइल्स व भगंदर का इलाज क्षार सूत्र विधि के द्वारा किया जायेगा।
पंचकर्म विधि के माध्यम से कमर दर्द, जोड़ों का दर्द और माइग्रेन का इलाज किया जायेगा।
यह सभी इलाज सरकारी दर पर उपलब्ध होंगे।
औषधियों की खरीद में दस फीसदी की छूट दी जायेगी।
यहां क्षार सूत्र विशेषज्ञ वैद्य रमन सिंह, वैद्य अंकित राणा, वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य व पंचकर्म विशेषज्ञ वैद्य डीके श्रीवास्तव सहित अन्य विशेषज्ञों की टीम मौजूद रहेगी।
आयुष विंग में पंचकर्म की सुविधा सरकारी दर के अनुसार 2500 में उपलब्ध होगी।
इसके अलावा प्रधान पंचकर्म रक्त मोच्छण का लाभ भी मरीजों को मिलेगा।
जिसमें जोंक के माध्यम से शरीर के अंदर मौजूद खराब खून को बाहर निकाला जायेगा।

लोगों को आयुर्वेद पद्धति से इलाज उपलब्ध कराना बड़ी उपलब्धि है। इसका लाभ लोगों को मिलेगा। अस्पताल की आयुष विंग में पंचकर्म व क्षारसूत्र केंद्र की शुरूआत की गई है। आने वाले समय में इसका और भी अधिक विस्तार किया जायेगा। फिलहाल मरीज इसमें इंट्रेस्ट भी ले रहे हैं।
मोहम्मद समीर इस्लाम सीईओ, छावनी परिषद

Posted By: Inextlive