'मां को भरोसा, उमेश हत्याकांड में अतीक को होगी फांसी
प्रयागराज ब्यूरो । बोली, काले कोट के साथ खाकी का भी कत्ल किया है अतीक व अशरफ ने, जिंदा अतीक है खतरा
उमेश पाल अपहरण कांड में माफिया अतीक अहमद को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जानेे के बाद भी उमेश के परिजन खुश नही हैं। उसकी मां शांति देवी कहती हैं कि माफिया को फांसी की सजा सुनाई जानी चाहिए थी। कहा कि उन्हें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा है।
अब तो सब पर होगा खतरा
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट से बातचीत करते हुए उनका कहना था कि मेरा बेटा बंदूक से नही, कलम से लड़ाई लड़ रहा था। 17 साल पहले उसका अपहरण किया गया था। अतीक अहमद के गुर्गों ने दिनदहाड़े उमेश का मर्डर कर दिया। उन्होंने न केवल वकील की डे्रस बल्कि खाकी वर्दी का भी अपमान किया। क्योंकि, मर्डर के दौरान उमेश काले कोट और दोनों सुरक्षाकर्मी खाकी वर्दी में थे। इस हत्याकांड में तीन की मौत हो गई थी। उमेश की मां ने कहा कि अतीक का मरना ही सही इंसाफ होता। वह जेल में रहे या बाहर समाज के लिए खतरा बना ही रहेगा।
परिवार के साथ खत्म होगा आतंक
उमेश की पत्नी जया पाल का कहना है कि अतीक अहमद का आतंक ऐसे नहीं खत्म होने वाला नहीं है। इसके लिए उसके पूरे परिवार का नाश करना होगा। अतीक के अलावा उसका भाई अशरफ, बेटा असद, अली सहित परिवार के सभी लोग अपराध में शामिल हैं। जब तक इनमें से एक भी बचा रहेगा, अतीक का आतंक कभी खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कोर्ट द्वारा अतीक को आजीवन कारावास की सजा सुनाने का वह विरोध नही करेंगी, क्योंकि यह न्यायिक प्रक्रिया है और कोर्ट ने दोषी मानकर अतीक को सजा दी है। लेकिन, वह यह भी कहती हैं कि उनके पति उमेश पाल हत्याकांड में कोर्ट को अतीक को फांसी की सजा सुनानी होगी। इसके लिए उन्हें मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा है। वह कहती हैं कि हमारे लिए लड़ाई लडऩे वाला कोई नही है। हमें सीएम से काफी उम्मीद है। वही हमारे परिवार की सुरक्षा का दायित्व संभालने के साथ अतीक और उसके परिवार के लोगों को सजा भी दिलाएंगे।
जेल के अंदर अतीक को मिली थी पूरी सुविधाएं
दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट से बातचीत में उमेश पाल की मां ने बताया कि अतीक बाहर से ज्यादा अंदर सेफ है। क्योंकि, उसको जेल के अंदर सारी सुविधाएं मिलती है। वह जेल के अंदर से सब कुछ करा सकता है। रोते-रोते उमेश की मां शांति देवी और पत्नी जया पाल ने कहा है कि वह अपहरण केस के मामले में कोर्ट के फैसला का विरोध नहीं करती हैं। उन्होंने फैसला सही दिया है। बस अब उमेश पाल व उसके दो सरकारी गनर के हत्या के मामले में कोर्ट फांसी की सजा पूरे परिवार को दें। तभी उमेश की आत्मा को शांति मिलेगी और न्याय का फैसला होगा।
नोट के बल पर कुछ कर सकता है
उमेश पाल की मां ने कहा अतीक व अशरफ नोट के दम पर कुछ भी कर सकते हैं। क्योंकि, अभी भी इनके पास नोट बहुत है। यह दोनों माफियों ने शहर को लूटा है। अपनी जेब भरने के लिए कई हत्याओं को अंजाम तक देते चले आये हैं। वहीं चीज इनके बेटे कर रहे है। लोगों का कत्ल कर नोट भर रहे हैं। ऐसे अपराधियों का नाश ही मात्र एक विकल्प है।
हत्याकांड में भी जल्द हो फैसला
उमेश पाल की मां और पत्नी ने कहा है कि अपहरण मामले का फैसला तो आ गया है। वह भी 17 से 18 साल के बाद। इतना लंबा फिर से ट्रायल उमेश पाल हत्याकांड का चलेगा तो उनके व परिवार के साथ कुछ भी हो सकता है। उमेश हत्याकांड का सबूत पूरा भारत सीसीटीवी के माध्यम से देख चुका है। कैसे अतीक व अशरफ के इशारों पर बेटा गुंडों के साथ आकर गोली-बम से मौत के घाट उतार दिया।