फरवरी का महीना प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है. सात फरवरी से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है और 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे है. वेलेंटाइन डे से एक दिन रविवार को कपल्स ने किस डे मनाया. कपल्स ने अपनी भावना एक दूसरे के साथ व्यक्त किया. ऐसा माना जाता है कि किस करने से प्यार के रिश्ते में और गहराई आती है. कपल्स की माने तो किस करने का तरीका आपके पार्टनर के बारे में बहुत कुछ बताता है. वहीं संडे होने के चलते संगम घाट से लेकर पार्क मॉल ही नहीं बल्कि होटल्स-रेस्टोरेंट में भी कपल्स की भीड़ नजर आई.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। ऐसा ज़रुरी नहीं कि इस दिन को सिर्फ कप्लस ही किस डे मनाएं। आप अपने माता-पिता, भाई, बहन के साथ भी किस डे मना सकते हैं। मगर प्रेमी जोड़ों के बीच रविवार के दिन पड़े वाला 'किस डे कुछ ज्यादा ही पॉपुलर रहा। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट से बातचीत में अवंतिका टंडन ने बताया कि किस कई तरह को होती है जैसे फॉरहेड किस, फ्रेंच किस, हैंड किस, चीक किस, फ्लाइंग किस। सबके फीलिंग अलग होते है। जरूरी नहीं की कपल्स ही किस डे मनाते हैं। यह फीलिंग का अहसास आप किस भी खास के साथ भी जरिए शेयर कर सकते हैं।

प्यार की गहराई को बढ़ाता है
न्यू कपल्स अंकित जायसवाल और अंकिता बताती है कि किस डे के दिन लोग किस के जरिए अपने बॉन्ड को मजबूत करते हैं। किस करने से एक दूसरे के प्रति प्यार, विश्वास और जुनून का एहसास दिलाते हैं। वहीं न्यू कपल्स ऋषभ द्विवेदी और अकांक्षा बताती है कि किस डे पहले तो सिर्फ पश्चिमी देशों में मनाया जाता था मगर बीते कुछ सालों में ये भारत में भी काफी पॉपुलर हो गया है। नीरज मिश्रा का कहना है कि ऐसा माना जाता है कि किस करने से लोगों की मनोदशा में सुधार होता है और प्यार की गहराई बढ़ती है। कहा जाता है कि, किस में ऐसी अविशेष शक्ति होती है जिससे इंसान को बेहतर महसूस होता है। वेलेंटाइन वीक में किस डे मनाने के पीछे का भाव भी यही है।

डॉक्टर्स के मुताबिक, एक पैशनेट और रोमांटिक किस तनाव कम करती है, ब्लड प्रेशर घटाने में सहायक होती है। किस करने से आपकी मांसपेशियां टाइट और टोंड रहती हैं। इसके अलावा किस करने से कैलोरी भी बर्न होती है।
डा। अरूण गुप्ता

किसिंग करना भी एक प्रकार की थेरेपी है। इसका सीधा संबंध आपके माइंड से होता है। जब आप किस करते है तो गुड हार्मोन आपके मस्तिष्क की ग्रंथियों से निकलकर आपको गुड फील कराते हैं। इससे बॉडी के दूसरे अंगों को भी फायदा होता है।
डॉ। राकेश पासवान, मनोचिकित्सक

Posted By: Inextlive