तम्बुओं के शहर में सुरक्षा ड््यूटी करने वाली श्रद्धालुओं से प्रेम पूर्वक बात करेगी. माघ मेला श्रेत्र में कोई भी जवान डंडे का धौंस किसी को नहीं देगा. पब्लिक की मदद अपने घर परिवार की तरह ही करें. यह बातें एडीजी प्रेम प्रकाश ने मेला पुलिस लाइंस के मानसरोवर सभागार में कही. यहां पर वह मंगलवार को मेला ड्यूटी के लिए आए जवानों के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन में पहुंचे थे. दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद उन्होंने जवानों को सम्बोधित किया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। एडीजी ने कहा कि माघ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ जवान किसी भी सूरत में गर्म लहजे का प्रयोग नहीं करें। आईजी राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस पर मेला को सकुशल व शांति पूर्ण सम्पन्न कराने बड़ा जिम्मा होता है। इस जिम्मेदारी को हर एक जवान पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निर्वहन करे। डीआईजी/एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने कहा कि मेला आस्था और विश्वास व धर्म का क्षेत्र है। यहां जवान साफ सुधरी वर्दी पहनें। जन सेवा भाव का विचार मन में हमेशा रहें और श्रद्धालुओं से मधुर लहजे में ही बात करें। एसपी मेला डॉ। राजीव नारायण मिश्र ने भी मेला ड्यूटी के तरीके बताएं।

Posted By: Inextlive