पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद ने मंगलवार को सर्किट हाउस सभागार में राजकीय निर्माण निगम सेतु निगम एवं पीडब्लूडी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत बड़े कार्यों का प्रस्ताव बनाये जाने का निर्देश दिया है. कहा कि कार्य योजना को बनाते समय जनप्रतिनिधियों से अवश्य विचार-विमर्श करें. उन्होंने शहर में जलभराव एवं जाम की समस्या से निपटने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के लिए कहा है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। उन्होंने पीडब्लूडी के अधिकारियों को शहर में नालों एवं नालियों पर अवैध अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटाये जाने का निर्देश दिया है। बेगम बाजार के पास बन रहे आरओबी के निर्माण कार्य में आने वाले व्यवधान को दूर करने को कहा। बक्शी बांध के पास बन रहे आरओबी के निर्माण कार्य जल्द पूरा होने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया। कोरांव विधायक राजमणि कोल के द्वारा माण्डा से बड़ोखर को जोडऩे वाली सड़क की स्थिति अत्यधिक खराब होने उसके मरम्मत को कहा। शास्त्री ब्रिज की मरम्मत के सम्बंध में चर्चा किए जाने पर पीडब्लूडी के अधिकारियों ने बताया कि मेंटेनेंस इस्टीमेट जल्द शासन को भेजा जाएगा। मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने अलोपीबाग के पास बने आरओबी के कम चौैड़ा होने के कारण उसपर होने वाले आवागमन की कठिनाईयों एवं दुर्घटना की सम्भावना को बताया। इसे ठीक कराने के निर्देश सेतु निगम को दिए गए।

Posted By: Inextlive