'यह जेई हैं या फिर गुण्डा साहब
प्रयागराज (ब्यूरो)। बारा थाने की पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में बवधर से भोड़ी गांव तक नहर की पटरी पर सड़क का निर्माण हो रहा है। ठेका अभिषेक मिश्रा के पास है। कहना है कि जेई ने काम रोकने का प्रयास किया। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। यह देखकर काम कर रहे मजदूर भी पहुंच गए। देखते ही देखते दोनों के बीच धक्का मुक्की होने लगी। जेई कमरे से पिस्टल निकाल लिया। पिस्टल निकालकर एक शख्स को पकड़कर धमकी देते हुए खींचने वाला शख्स का नाम जेई इंद्रजीत बताया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि वह जेई नहर विभाग का है या पीडब्लूडी बात विवेचना के बाद स्पष्ट होगी। तहरीर में प्राप्त तहरीर में उसे जेई बताया गया है। रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
थाने पर ठेकेदार द्वारा तहरीर दी गई है। तहरीर के मुताबिक वीडियो में पिस्टल निकाल कर धमकी दे रहा शख्स जेई इंद्रजीत है। मामले की जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज किया जाएगा।कमलेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक बारा