'घरÓ नहीं जीवन भर की पूंजी है, टूट गया तो बचेगा क्या
प्रयागराज ब्यूरो ।क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: महाकुंभ के कार्यों की आंधी के आशियाने की कुछ ईंटे उखडऩे वाली है। यह सोच और सुनकर हर कोई हैरान व परेशान है। अमिताभ बच्चन पुलिया के पास गंगेश्वर महादेव मंदिर के दोनों तरफ रोड के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण एवं सुदृढीकरण की योजना है। स्मार्ट सिटी के पैसे से यह काम पीडब्लूडी द्वारा कराया जाएगा। अमिताभ बच्चन रोड के किनारे बसे मकानों के अगले भाग का हिस्सा चौड़ीकरण में तोड़े जाएंगे। इससे लेकर मकान मालिकों व मोहल्ले के लोगों का जो कहना है उस पर एक बार पीडीए को मंथन करने की जरूर है।
18मीटर लंबी है गंगेश्वर मंदिर से नदी तक रोड
07
मीटर मौजूदा समय में इस रोड की बताई गई चौड़ाई
12
मीटर तक इस सड़क को चौड़ा किए जाने का प्लान
126.61
लाख रुपये बजट है निर्धारित
12 मीटर चौड़ी बनाई जाएगी रोड
अमिताभ बच्चन पुलिया के पास की रोड व गंगेश्वर महादेव मंदिर से नदी तक की सड़क को चौड़ा किए जाने का प्लान है। चौड़ीकरण में सैकड़ों मकानों का कुछ हिस्सा टूटना तय है। जिसे लेकर पब्लिक परेशान है। कहना है कि एक महीने तक चलने वाले इस मेला के लिए किसी का घर मकान तोडऩा उचित नहीं है। केवल इसी रोड पर नहीं कहीं भी मकानों में तोड़ फोड़ नहीं होना चाहिए। क्योंकि मकानों का कुछ हिस्सा ही सही तोडऩा आसान है। उसे बनवाने में लोगों के कितने पैसे खर्च होंगे यह कह पाना मुश्किल है। चौड़ीकरण के लिए बनाए गए प्लान पर गौर करें तो अफसर कहते हैं कि प्रयाग जंक्शन से आने वाले श्रद्धालु इसी मार्ग से संगम क्षेत्र तक जाते हैं। साथ ही फाफामऊ की ओर से आने वाले भक्तजन भी इस रोड से मेला में पहुंच जाते हैं। इसीलिए इस रोड को चौड़ा करते हुए सुदृढीकरण एवं सुंदरीकरण कराया जाना आवश्यक है।
विकास तो तब है कि जब पब्लिक का नुकसान भी न हो और काम भी हो जाय। महाकुंभ के नाम पर इस से लोगों को परेशान करना ठीक नहीं है। सड़कें जितनी हैं यदि वही सही से बन जाय तो कोई दिक्कत नहीं होगी। गंगेश्वर महादेव शिव मंदिर से नदी तक रोड बना दें कोई दिक्कत नहीं है।
मदन लाल, अमिताभ बच्चन रोड
रोड के किनारे रहने वाला हर आदमी इस चौड़कीकरण के नाम से डरा-डरा सा है। मंदिर व मंदिर के आसपास की सड़कें बनाएं जहां बहुत जरूरी है और लोगों का ठहराव दर्शन पूजन के लिए होता है। रोड किनारे सैकड़ों मकानों को डिस्टर्ब करना उचित नहीं है।
लवकुश, अमिताभ बच्चन रोड
चंद्रपाल मिश्र उर्फ मिश्र बाबा, पुजारी गंगेश्वर महादेव मंदिर मकान का आंशिक अग्र भाग ही सही, टूटने से तकलीफ तो होगी ही। पूरे मकान की दुर्गति हो जाती है। हम तो कहते हैं कि शहर में चौड़ीकरण के नाम पर मकान तोड़ा ही नहीं जाना चाहिए।
विजय तिवारी, अमिताभ बच्चन रोड गंगेश्वर महादेव मंदिर से नदी तक रोड बना दें, जितना चाहें चौड़ा करें किसी को कोई तकलीफ नहीं होगी। मगर इस अमिताभ बच्चन रोड को चौड़ा करने के नाम पर लोगों का घर तोड़ा जाना उचित नहीं है।
रमेश यादव, अमिताभ बच्चन रोड