लालगोपालगंज के दुर्गागंज में प्रेमिका के भतीजे ने की थी विवेक की हत्याप्रकरण में गिरफ्तार दो आरोपितों को पुलिस ने भेजा जेल चाकू भी हुई बरामद कुएं में पत्थर से बंधी मिली विवेक कुमार उर्फ राजू के कत्ल की उलझी हुई गुत्थी पुलिस ने सोमवार सुलझा लिया है. दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या प्रेमिका के भतीजे अमन कुमार मौर्य ने की थी. एसओजी गंगापार और नवाबगंज थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो अभियुक्तों ने गुनाह कबूल कर लिया है. कत्ल की इस वारदात में जो बात सामने आई उसके मुताबिक मारे गए विवेक व हत्यारोपित अमन की बुआ के बीच प्रेम सम्बंध थे. दोनों के बीच इन रिश्तों को लेकर अक्सर अमन को गांव में ताना सुनने को मिलता था. चूंकि उसके पास कोई सुबूत नहीं थे लिहाजा वह इस तंज और अपमान का घूंट पीता रहा. शुक्रवार रात दुर्गा पूजा पांडाल से उठकर अमन और उसकी प्रेमिका यानी अमन की बुआ बाग की तरफ जाने लगी. दोनों को बाग की तरफ जाते हुए अमन ने देख लिया था. वह पीछे से चाकू लेकर पहुंचा तो बाग में विवेक और उसकी बुआ गलियां मिलें. यह दृश्य देखते ही आरोपित अमन के सिर पर खून सवार हो गया. वह पास में मौजूद चाकू से मारकर विवेक की हत्या कर दिया. इसके बाद मदद में अपने दो दोस्तों को बुला लिया. दोस्तों की मदद से उसकी बॉडी में वजनदार पत्थर बांधकर पास के कुएं में फेंक दिया था. गिरफ्तार किए गए अमन कुमार मौर्या व उसके दोस्त मोहित मौर्या को पुलिस ने जेल भेज दिया है. तीसरा साथी बारिश उर्फ ननका भागा हुआ है. जिसकी तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. यह घटना नवाबंज थाना क्षेत्र के लालगोपालगंज स्थित दुर्गागंज गांव में हुई थी. हालांकि क्राइम सीन को देखते हुए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने पहले ही विवेक की हत्या के पीछे आशनायी की आशंका जता दिया था.


प्रयागराज ब्यूरो दुर्गागंज गांव निवासी श्यालाल के चार बेटों में सबसे छोटा विवेक कुमार मुंबई में रहकर प्राइवेट काम किया करता था। करीब छह दिन पूर्व घर वापस लौटा था। शुक्रवार रात शाम वह घर वालों को यह बताकर निकला कि दुर्गा पूजा पांडाल में जा रहा है। इसके बाद जब वह रात भर नहीं लौटा तो परिवार खोजबीन में जुट गया। दूसरे दिन ग्रामीण व परिजनों को गांव के पास कुएं में उसकी बॉडी मिली थी। बॉडी में वजनदार पत्थर बंधा हुआ था। छानबीन में जुटी यह टीमें गांव के ही अमर कुमार मौर्य पुत्र संतराम मौर्य को पुलिस ने उठा लिया। पूछताछ में उसने विवेक की हत्या का राज कबूल दिया। पुलिस के मुताबिक उसने बताया कि मारे गए विवेक का उसकी बुआ से प्रेम सम्बंध था। इस बात को लेकर गांव में उसे तमाम लोग ताना भी दिया करते थे। चूंकि कोई सुबूत नहीं था इस लिए वह भी शांत रहता था। शुक्रवार को जब दुर्गा पांडाल से दोनों थोड़ी-थोड़ी देर में बाग की तरफ गए तो उसे शक हो गया। वह भी चाकू लेकर दोनों के पीछे बाग की ओर जा पहुंचा। कहा कि बाग में झाड़ी के पास दोनों विवेक प्रेमिका यानी उसकी बुआ से गलबहियां था। यह देखकर उसे गुस्सा आया और पास में रही चाकू से विवेक की हत्या कर दिया। हत्या के बाद बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए मदद में गांव के ही पारिवारिक दोस्त मोहित कुमार मौर्य पुत्र घनश्याम मौर्य व बारिश उर्फ ननका को फोन करके बुला लिया। दोनों पहुंचे तो विवेक की बॉडी में वजनदार पत्थर बांधकर बॉडी को कुएं में फेंक दिए। पुलिस अमन और मोहित को गिरफ्तार करके घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया है।

विवेक मर्डर केस में दो अभियुक्तों को पकड़ लिया गया है। गिरफ्तार किया गया मुख्य अभियुक्त अमन ने कबूल कर लिया लिया है। भागे हुए तीसरे अभियुक्त की तलाश की जा रही है।सुधीर कुमार, सीओ सोरांव

Posted By: Inextlive