दधिकांदो मेला कमेटी ने रोड रूट के कंडीशन से अफसरों को कराया अवगत मिला सिर्फ आश्वासन

प्रयागराज ब्यूरो ।शहर में दधिकांदो मेला की डेट फाइनल हो चुकी है। रसूलाबाद तेलियरगंज का दधिकांदो मेला 23 सितंबर को होगा। इस डेट पर जब भगवान रथ के ऊपर सवार होकर निकलेंगे तो उन्हें हिचकोले खाना पड़ेगा। क्योंकि करीब एक किलोमीटर की इस सड़क पर छोटे बड़े मिलाकर दो सौ से अधिक गड्ढे हैं। इनमें करीब सौ गड्ढे काफी बड़े हैं। इन गड्ढों की वजह से आवागमन में फिलहाल पब्लिक को परेशानी हो रही है। दधिकांदो मेला कमेटी रोड व लाइट की कंडीशन को देखते हुए चिंतित व परेशान है। कमेटी के पदाधिकारियों की मानें तो वह आयोजन को देखते हुए रोड की स्थिति से अफसरों को अवगत करा चुके हैं। बावजूद इसके ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कमेटी के जरिए मामले की समस्या को निस्तारित कराने के लिए पार्षद से भी कहा गया। रसूलाबाद की पार्षद द्वारा लिखित रूप से नगर आयुक्त व पीडब्लूडी, एवं डीएम तक से शिकायत की गई। फिर भी अब तक इन शिकायतों व समस्याओं का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। जिम्मेदार अफसरों की उपेक्षा इसी तरह बनी रही तो दाधिकांदो मेला वाले दिन इन गड्ढों के चलते भक्तों का घायल होना भी तय है।

23 सितंबर को है मेला
तेलियरगंज रसूलाबाद का ऐतिहासिक दधिकांदो मेला की डेट फिक्स हो चुकी है। मेला कमेटी के मुताबिक 23 सितंबर को यहां दधिकांदो का आयोजन होगा। पिछले वर्षों की अपेक्षा इस बार आयोजन को भव्य रूप देने की योजना बनाई जा रही है। बताते हैं कि रसूलाबाद घाट रोड पर ठाकुर द्वारा है। इसी ठाकुर द्वारा में भगवान श्रीकृष्ण व शिव एवं अन्य देवी देवताओं की विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ मेला वाले दिन पूजा की जाती है। इस पूजा में मेला कमेटी के अलावां क्षेत्र के तमाम भक्तजन व सामाजिक कार्यकर्ता शरीक होते हैं। यहां तैयार मनमोहन झाकियां पूजा पाठ के बाद रात करीब दस बजे निर्धारित रूट से निकाली जाती है।

एक साथ निकलती हैं कई चौकियां
आकर्षक परिधान से सजे भगवान की
झांकियों का दर्शन करने के लिए भक्तजन जयकारा लगाते हुए आगे-पीछे चलते रहते हैं। एक के बाद एक कई चौकियां निकाली जाती हैं। चौकियों के निकाले जाने का सिलसिला भोर चार बजे तक चलता है और सड़कें पब्लिक से खचाखच भरी रहती हैं। लोग निर्धारित रूट की सड़कों पर सारी रात चलते फिरते नजर आते हैं। रसूलाबाद के इस दधिकांदो मेला की परंपरा वर्षों पुरानी है। इस मेला में पुरुष व युवा ही नहीं महिलाएं व युवतियां एवं बच्चे भी शामिल होते हैं।


गुरुद्वारा से चौकी का निर्धारित रूट
दधिकांदो मेला कमेटी के सदस्य व पूर्व पार्षद रसूलाबाद मुकुंद तिवारी के मुताबिक ठाकुर द्वारा से निकाली जाने वाली चौकी का निर्धारित रूट काफी पुराना है। बताते हैं कि गुरुद्वारा से पूजा के बाद भगवान की चौकी मेहदौरी कॉलोनी होते हुए अवतार टाकीज रूट से तेलियरगंज पहुंचती है। चुंगी से लौटकर चौकी फिर तेलियरगंज आती है। यहां मेला कमेटी के लोग चौकी पर विराजमान भगवान का पूजा अर्चन करते हैं। यहां पूजन के बाद चौकी आगे बढ़ती है और एमएनआईटी चौराहा से होते हुए महर्षि पतंजलि स्कूल की तरफ बढ़ती है। महर्षि पतंजलि स्कूल से मां शीतला देवी मंदिर चटनी मिल होते हुए रसूलाबाद ढाल के आगे भोर चार बजे फिर गुरुद्वारा पहुंच कर समाप्त हो जाती है। बताते चलें कि चौकी के इस रूट पर जगह-जगह दो सौ से अधिक गड्ढे हैं। यदि गड्ढों को तारकोल व गिट्टी डालकर फिल नहीं किया गया तो सड़कों पर चौकी सवार भगवान का हिचकोले खाना तय है।

चौकी रूट पर देखिए कहां हैं गड्ढे
भगवान के चौकी रूट यानी सड़कों पर कहां बड़े गड्ढे हैं आए हम आपको यह भी बताते हैं।
हाइवे पर संगम वाटिका के पास इमली मोड से रसूलाबा घाट की दूरी कुछ कम नहीं एक किलो मीटर है
इस रोड के चौकी रूट पर गौर करें तो शीतला देवी मंदिर के पास एक दो नहीं करीब दो दर्जन से अधिक बड़े गड्ढे हैं।
शीतला देवी मंदिर से से लेकर शिव मंदिर गेट व महर्षि पतंजलि स्कूल गेट तक एक दर्जन से ज्यादा गड्ढे हैं। शिव मंदिर गेट के सामने ही सड़क पर बड़ा गड्ढा है।
शीतला देवी मंदिर के आगे महिला पॉलीटेक्निक गेट के पास काली माई मंदिर के पास भी छोटे बड़े मिलाकर डेढ़ दर्जन गड्ढे हैं।
इस रसूलाबाद ढाल चौराहे पर किनारे साइड रोड धंस गई है। चौराहे पर दो बड़े
गड्ढे हैं। जिससे यात्री भी परेशान हैं।
रसूलाबाद ढाल से चंद कदम आगे मिठाई की दुकान से लेकर गुरुद्वारा तक करीब 08 बड़े गड्ढे हैं रोड उखड़ जाने से काफी खराब है।
गुरुद्वारा के आगे मेहंदौरी कॉलोनी मोड़ पर के पास भी चार से छह अंगुल गहरे गड्ढे हैं। इससे यात्रियों की गाडिय़ों के शाकर तक खराब हो जा रहे हैं।
मेहदौरी कॉलोनी से अवतार टाकीज तक पर जगह-जगह उखड़ी हुई है, और कई जगह गड्ढे हैं।

दधिकांदो मेला कमेटी की ओर से खराब सड़कों की बाबत शिकायतें अफसरों से की गई हैं। सिर्फ सड़कें ही नहीं स्ट्रीट लाइटें भी खराब हैं। अब तक इन समस्याओं को दुरुस्त नहीं किया जा सका। पब्लिक तो इन गड्ढे से परेशान है ही। मेला वाले दिन चौकी कैसे निकाली जाएगी, यह सोचकर हम सब परेशान है।
राजाराम कनौजिया, महामंत्री दधिकांदो मेला कमेटी

दधिकांदो मेला की तय तारीख की जानकारी मेला कमेटी द्वारा दी गई है। सड़क पर गड्ढों से लेकर खराब स्ट्रीट लाइट तक की शिकायत नगर आयुक्त व डीएम एवं पीडब्लूडी के अधिकारियों से भी की जा चुकी है। रसूलाबाद तेलियरगंज दधिकांदो मेला के पूर्व सड़कें व स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने का अफसरों ने आश्वासन दिया है। वार्ड का यह बड़ा प्रोग्राम है, समस्या का निस्तारण हल हाल में कराया जाएगा।
मीनू तिवारी, पार्षद रसूलाबाद

Posted By: Inextlive