- एमएनआईटी में शुरू हुए छह दिनी महोत्सव में स्टूडेंट्स ने दिखाई प्रतिभा- पहले दिन कई तकनीकी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन


प्रयागराज ब्यूरो । एमएनआईटी में छह दिवसीय 'कलरव अविष्कारÓ महोत्सव का सोमवार से शुभारंभ हुआ। महोत्सव की शुरुआत जबरदस्त उत्साह और जोश के साथ हुई, पूरे कैंपस में एक अनोखा माहौल देखा गया। इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। तकनीकी और सांस्कृतिक दोनों ही क्षेत्रों में आयोजित प्रोग्राम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सबसे पहले महोत्सव की शुरुआत विभिन्न तकनीकी कार्यक्रमों से हुई। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य एमएनआईटी के विद्यार्थियों की शैक्षिक और रचनात्मक उत्कृष्टता को प्रदर्शित करना था। छात्रों ने इलेक्ट्रोमानिया, जेनेसिस, चाणक्य नीति, और कई अन्य प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इलेक्ट्रोमानिया में माइंड स्वीपर, इलेक्ट्रोक्वेस्ट और इंप्रॉन्प्टू जैसी प्रतियोगिताओं में छात्रों ने तकनीकी कौशल की बेजोड़ मिसाल पेश की। वहीं, जेनेसिस की तकनीकी क्विज़ और चाणक्य नीति की रणनीतिक प्रतियोगिताओं ने विद्यार्थियों को नई सोच और रणनीतिक दृष्टिकोण से परिचित कराया।व्यापारिक दृष्टिकोण दिखाया
प्रोग्राम में वित्तीय और व्यापारिक कौशल की झलक स्टॉल मार्ट, मोनोपोली, नैट्रिक्स, सोलो लोबो और पिचर्स जैसी प्रतियोगिताओं में देखने को मिली, जहां छात्रों ने अपने व्यापारिक दृष्टिकोण और वित्तीय कौशल को सामने रखा।डीआरडीओ के पूर्व अध्यक्ष ने साझा किए अनुभव


कालेज एमपी हाल में आयोजित कार्यक्रम में डीआरडीओ के पूर्व अध्यक्ष डा जी सतीश रेड्डी ने छात्रों से संवाद किया। उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें एमएनआईटी के कार्यवाहक निदेशक एमएम गोरे और कर्नल शिवेंद्र प्रताप सिंह कनवार मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। प्रोग्राम में मीडिया के जाने-माने पेशेवर और कहानीकार दिलशाद मास्टर ने भी छात्रों से चर्चा की।स्टैंडअप कमेडी से किया लोटपोटकामेडियन आशीष सोलंकी ने अपनी हास्य प्रस्तुतियों से छात्रों को लोटपोट कर दिया। उनकी कामेडी ने न केवल दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया, बल्कि उन्हें दिनभर की थकान को भी भुला दिया। छात्रों ने उनकी प्रस्तुति को खूब सराहा, और हाल तालियों की गूंज से भर गया.दिनभर के ज्ञानवर्धक और मनोरंजक सत्रों के बाद, शाम को एक रोमांचक डीजे नाइट का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने खूब इंज्वाय किया।

Posted By: Inextlive