- रोटरी उत्सव में सिलाई मशीन व खेलकूद सामग्री का हुआ वितरण


प्रयागराज ब्यूरो ।रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद एकेडीमिया ने शहर के अन्य रोटरी क्लबों के साथ रविवार को एमपीवीएम गंगागुरुकुलम के विवेकानन्द प्रेक्षागृह में रोटरी उत्सव के दौरान दीपावली मनाई गई। पतंजलि ग्रुप ऑफ स्कूल्स एवं बेनहर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सहयोग आयोजित कार्यक्रम में स्वावलंबन केंद्र एमपीवीएम को पांच सिलाई मशीने दान की गयी। गंगा गुरूकुलम द्वारा चलाये जा रहे निर्धन बच्चों के विद्यालय बाल गुरूकुलम को खेल-कूद की सामग्री उपलब्ध कराई गयी। इस अवसर पर रोटरी मण्डल 312 के मंडलाध्यक्ष सुनील बंसल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दान के इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ। दर्शकों को मोह गया मंचन


इसके पश्चात शाम 5.30 बजे से शुरू हुआ बफ्टा कृत पुरुस्कृत नाटक 'दास्तान-ए-रामÓ जो उर्दू में दानिश इकबाल द्वारा लिखित रामकथा पर आधारित था। गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देने वाला यह सुप्रसिद्ध नाटक प्रेक्षागृह में उपस्थित दर्शकों का मनमोह गया। साज-सज्जा, दृश्य कल्पना, संगीत तथा नृत्य से परिपूर्ण इस 'दास्तानगोईÓ ने दर्शकों को बांधे रखा। मुस्लिम संस्कृति में प्रयोग होने वाली मनकबत, मरसियाह, नात आदि का इस नाटक में भरपूर समावेश देखा गया। कत्थक, भरतनाट्यम, छाऊ नृत्यों के साथ छाया कठपुतली का प्रयोग 'दास्तान-ए-रामÓ को अनूठा बना गया। नाटक का अंत भगवान राम की अयोध्या वापसी के साथ हुआ तथा 4 कलाकारों ने मंच पर ही दीपावली मनाई। दर्शकों के बीच मिठाईयों का वितरणप्रेक्षागृह में दर्शकों के बीच में मिठाईयां बांटी गयी। रोटरी उत्सव के इस 'दान विद दास्तानेरामÓ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में रोटरी की विश्वव्यापी सेवाओं के वारे में बताया तथा रोटरी इंटरनेशनल के विविधता, समानता एवं समावेश के सिद्धांत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 'दान विद दास्तान-ए-रामÓ कार्यक्रम ने रोटरी की आत्मा को छुआ है। भाषाई विविधता, सांस्कृतिक सम्मिलन एवं दान की रूप-रेखा पर आधारित रोटरी उत्सव ने शान्ति एवं संघर्ष निवारण के रोटरी के उद्देश्यों को परिपूर्ण किया है। नाटक 'दास्तान-ए-रामÓ, के निर्माता रोटेरियन तारिक खान ने अपने उदबोधन में गंगा-जमुनी तहजीब को संजो कर रखने की ताकीद की। 'दास्तान-ए-रामÓ का निर्देशन किया पुरुस्कृत निर्देशक मुस्ताजाब मालिक ने, क्रिएटिव निर्देशन संदीप करतार सिंह का रहा, नृत्य निर्देशन पुनीता शर्मा ने किया तथा छाया कठपुतली विश्वप्रसिद्ध गुंडू राजू ने प्रस्तुत किया।स्पांसर्स को दिए मोमेंटो

पतंजलि ग्रुप ऑफ स्कूल्स के संस्थापक रवीन्द्र गुप्ता एवं कृष्णा गुप्ता ने रोटरी उत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया तथा भगवान राम की भूमिका निभाने वाले संदीप करतार सिंह ने सभी स्पांसर्सं को मोमेंटो दिए। इस अवसर पर रोटरी एकेडेमिया की अध्यक्ष डॉ अफरोज जर्हंा सचिव असरा नवाज, रोटरी इलाहाबाद के पूर्व अध्यक्ष सुनील जायसवाल, देशदीपक आर्या, अजय अग्रवाल तथा अन्य क्लबों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive