'देश की प्रगति में आयकर का योगदानÓ
प्रयागराज (ब्यूरो)। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयकर विभाग द्वारा बुधवार को मुख्य आयकर आयुक्त विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट गोपाल स्वरूप चतुर्वेदी को संग्रह में उल्लेखनीय योगदान ओर अधिवक्ता अर्चना सिंह विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स ने टैक्स पे करने के बारे में डिटेल जानकारी शेयर की और यह भी बताया कि इसका देश के विकास से रिलेशन क्या है।
लोगों को किया प्रेरित
इस अवसर पर मुख्य आयकर आयुक्त ने कहा कि देश की प्रगति के लिए सभी का योगदान महत्वपूर्ण है। वर्तमान में विश्व परिदृश्य में हम अपने आयकर का भुगतान करके देश की प्रगति में अपने दायित्वों को पूरा करते हैं। प्रधान आयकर आयुक्त आभा काला ने आयकर विभाग की कार्यप्रणाली में परिवर्तन का उल्लेख किया। वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल स्वरूप चतुर्वेदी ने कहा कि हम सभी को अपने सत्कर्मों द्वारा निरंतर जिस क्षेत्र में कार्यरत हैं, वहां योगदान के लिए तत्पर रहना है। उन्होंने देश की प्रगति में आयकर के योगदान को अविस्मरणीय बताया। अर्चना सिंह ने श्रोताओं के बीच अपने अनुभवों को साझा किया। स्वागत शिव कुमार राय अपर आयुक्त ने किया।